Holi 2019: इस शुभ मुहूर्त में खेलें होली, बरतें ये सावधानियां
नई दिल्ली
Happy Holi 2019: आज होली है और हर तरफ खुशी के रंग बिखरे हुए हैं. होली का त्योहार सम्पूर्ण भारत में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दिन हिरण्यकश्यप नामक महासुर का वध करके उसके पुत्र प्रह्लाद को भगवान विष्णु ने दर्शन दिए थे. हिन्दू मास के अनुसार, होली के दिन से नए संवत की शुरुआत होती है. इस दिन खुशियों को प्रकट करने के लिए रंगोत्सव मनाया जाता है. ये त्योहार सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं है, बल्कि ये पर्व आपसी प्रेम और भाईचारे का भी प्रतीक है. आइए जानते हैं इस बार होली खेलने का शुभ मुहूर्त क्या है और होली खेलते समय क्या-क्या सावधानियां बरतनी जरूरी हैं.
होली खेलने का मुहूर्त-
इस बार होली खेलने का मुहूर्त सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक रहेगा. इस दौरान देशभर में होली खेली जाएगी.
होली पर क्या-क्या सावधानियां बरतें...
- होली के त्योहार को मनमुटाव की भावना से न मनाएं.
- रंगोत्सन मनाते समय छोटे बड़े सभी लोगों की भावनाओं का सम्मान करें.
- किसी के साथ बदले की उम्मीद से होली न मनाएं.
- किसी से वाद विवाद बिल्कुल न करें.
खुशहाली और शांति के लिए-
- एक लोटे में जल लें और उसमें सफेद फूल डालें.
- इसी जल से चंद्रमा को अर्घ्य दें.
- इसके बाद मन की शांति की प्रार्थना करें.
मिलेगा सेहत का वरदान-
- होली की रात सफेद वस्त्र धारण करें.
- हल्की सी चंदन या गुलाब की सुगंध लगाएं.
- इसके बाद ऊं सोम सोमाय नम: मंत्र का 108 बार जाप करें.
- इससे आपकी सेहत उत्तम हो जाएगी.
खुशहाल होगा वैवाहिक जीवन-
- होली की शाम केवल चावल चीनी और दूध से खीर बनाएं.
- ये खीर भगवान शिव को अर्पित करें.
- इसके बाद पति-पत्नी एक साथ उस खीर को ग्रहण करें.
- आपके रिश्ते में प्यार की मिठास घुल जाएगी.
करियर में सफलता के लिए-
- होली के दिन हवन करें. हवन सामग्री में काले तिल मिलाएं. फिर नीम की लकड़ी जलाएं.
- अग्नि में हवन सामग्री से अपनी उम्र के बराबर आहुति दें.
- इस उपाय से आपके करियर की सभी रुकावटे दूर हो जाएंगी और आपको सफलता और उन्नति का वरदान मिलेगा.
धन प्राप्ति के उपाय-
- होली के दिन हनुमान जी की विशेष पूजा की जाए तो धन-संपत्ति मिल सकती है.
- होली की रात लाल वस्त्र धारण करें.
- हनुमान जी के सामने घी का दीपक जलाएं.
- उनके सामने हनुमान चालीसा का पाठ करें. आपकी आर्थिक स्थिति सुधर जाएगी.