India vs Australia: कप्तान कोहली को इयान चैपल की सलाह

नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी आक्रामकता के लिए जाने जाते हैं। कोहली जब फील्ड पर होते हैं तो कैमरे उनके चेहरे की भाव-भंगिमाएं कैद करने में कोई चूक नहीं करते। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज इयान चैपल कोहली को एक सलाह भी देते हैं। उनका कहना है कि कोहली को फील्ड सेटिंग पर थोड़ा विचार करना चाहिए।
चैपल ने कहा कि कोहली अच्छे कप्तान हैं कि कई मौजूदा कप्तानों की तरह वह भी फील्ड फैलाकर रखते हैं। क्रिकइंफो के एक विडियो में चैपल ने टि्वटर के जरिए पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह कहा। उनसे एक यूजर ने कोहली की कप्तानी को लेकर सवाल पूछा। जिसके जवाब में चैपल ने कहा कि उनकी नजर में कोहली अच्छे कप्तान हैं लेकिन उनको अपनी फील्ड सेटिंग को लेकर थोड़ा विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा, 'जब आप फील्ड फैलाकर रखते हैं तो बल्लेबाजों को सिंगल लेने में आसानी होती है। इससे वह जल्दी सेट हो जाता है।'
उन्होंने कहा कि अगर आप अच्छे बल्लेबाजों को पारी की शुरुआत में सिंगल दे देते हैं तो यह आपके लिए अच्छा नहीं होता। आपको उन पर शुरुआत में ही दबाव बनाना चाहिए। इसके अलावा चैपल ने यह भी माना कि मौजूदा भारतीय टीम में आक्रामक है लेकिन 2000s टीम जितनी आक्रामक तो बिलकुल नहीं है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम बहुत आक्रामक थी।