Indian Idol: पवनदीप की सिंगिंग से इंप्रेस बप्पी लहरी, गिफ्ट किया अपना तबला

सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल बीते कई सालों से ऑडियंस को एंटरटेन कर रहा है. इंडियन आइडल टीवी के बड़े रियलिटी शो में से एक है. शो को ऑडियंस का भी खूब प्यार मिलता है. हालांकि, शो कई बार अलग-अलग वजहों से ट्रोलर्स के निशाने पर भी रहता है. शो में हर हफ्ते इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियां गेस्ट के तौर पर शिरकत करती हैं और कंटेस्टेंट्स का हौसला अफजाई करती हैं. वहीं, इस वीकेंड इंडियन आइडल में रीना रॉय के अलावा दिग्गज सिंगर बप्पी लहरी भी कंटेस्टेंट्स के टैलेंट को लाइव एन्जॉय करते दिखेंगे.
बप्पी ने दिया पवनदीप को गिफ्ट
बप्पी लहरी शो में अपने कुछ राज भी खोलेंगे और कंटेस्टेंट्स पवनदीप की सिंगिंग से इंप्रेस होकर उन्हें एक खास गिफ्ट भी देंगे. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर बप्पी लहरी ने पवनदीप को क्या गिफ्ट देने वाले हैं? दरअसल, पवनदीप की गायकी और उनके टैलेंट से इंप्रेस होकर बप्पी लहरी उन्हें अपना तबला गिफ्ट करेंगे.
सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शो का एक प्रोमो वीडियो साझा किया है. वीडियो में आप बप्पी दा का कहते हुए सुन सकते हैं- "मैं 4 साल की उम्र से तबला बजाता हूं." इसके बाद बप्पी लहरी पवनदीप से कहते हैं मैं आज एक तबला तुमको गिफ्ट दे रहा हूं."
बप्पी लहरी बताते हैं कि वो अपना खुद का तबला पलवदीप को दे रहे हैं. यह सुनकर सभी लोग काफी खुश हो जाते हैं.
वीडियो में आगे पवनदीप एक बहुत ही खूबसूरत गाना 'किसी नजर को तेरा इंतजार आज भी है' गाते हुए नजर आ रहे हैं और खास बात यह है कि पवनदीप खुद से तबला बजाते हुए गाना गाते हैं, जिसे देखकर बप्पी लहरी काफी इंप्रेस हो जाते हैं.
बप्पी लहरी पवनदीप की तारीफ करते हुए कहते हैं, "ऐसा मैंने कभी देखा नहीं है. तबला बजाकर गाना गाते हुए. मैं चैलेंज कर सकता हूं खुद को, चाहें जाकिर हुसैन हों, चाहें मेरे गुरुजी हों, माइक पर मुश्किल गाने को गाना तबला ऐसे बजाना हैट्स ऑफ आपको."
बता दें कि इस साल इंडियन आइडल के सिंगर्स की गायकी को काफी पसंद किया जा रहा है. शो खत्म होने से पहले ही कई कंटेस्टेंट्स को फिल्मों में गाने का ऑफर भी मिल चुका है.
वहीं, शो की बात करें तो इंडियन आइडल नवंबर में शुरू हुआ था और अब अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है. खबरें हैं कि शो का फिनाले एपिसोड 15 अगस्त को ऑन एयर होगा. हालांकि, इस बारे में फिलहाल चैनल की तरफ से कंफर्मेशन आना बाकी है.