INDvWI: चेन्नै टी20- धवन और पंत ने दिलाई टीम इंडिया को जीत, सीरीज में क्लीन स्वीप

INDvWI: चेन्नै टी20- धवन और पंत ने दिलाई टीम इंडिया को जीत, सीरीज में क्लीन स्वीप

 
चेन्नै 

ओपनर शिखर धवन (92) और युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत (58) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज को तीसरे और अंतिम टी20 मैच में 6 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्ट इंडीज टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 181 रन बनाए। जवाब में मेजबान टीम भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 182 रन बनाकर जीत दर्ज की। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की टी20 सीरीज 3-0 से जीत ली।
 
शिखर धवन ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्के जड़े। उन्होंने ऋषभ पंत के साथ तीसरे विकेट के लिए 130 रन की शतकीय साझेदारी की। धवन अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर कैच आउट हुए। उन्हें फैबियन एलेन की गेंद पर कायरन पोलार्ड ने लपका। उनके आउट होने के बाद मेजबान टीम को अंतिम गेंद पर 1 रन की जरूरत थी, तब मनीष पांडे (4*) ने सिंगल लेकर टीम को जीत दिलाई। 

युवा बल्लेबाज पंत ने 38 गेंदों पर 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए। उन्होंने अपने टी20 इंटरनैशनल करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। पंत को 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर कीमो पॉल ने बोल्ड किया। 

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम को पहला झटका 13 रनों के टीम स्कोर पर कैप्टन रोहित शर्मा (4) के रूप में लगा। उन्हें कीमो पॉल की गेंद पर कैप्टन कार्लोस ब्रैथवेट ने लपका। रोहित ने 6 गेंदों पर 1 चौका लगाया। इसके बाद शिखर धवन ने लोकेश राहुल (17) के साथ दूसरे विकेट के लिए 32 रन जोड़े। राहुल विकेट के पीछे ओशेन थॉमस की गेंद पर रामदीन के हाथों लपके गए। उन्होंने 10 गेंदों पर 4 चौके जड़े। फिर धवन और पंत ने शानदार पारियां खेलीं और टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित कर दी। 

वेस्ट इंडीज की पारी का रोमांच 
इससे पहले निकोलस पूरन (53*) और डैरेन ब्रावो (43*) की संयमित पारियों और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 87 रन की नाबाद साझेदारी की बदौलत वेस्ट इंडीज ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 181 रन बनाए। अपने करियर का पांचवां इंटरनैशनल मैच खेल रहे पूरन ने 25 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 4 चौके और 4 छक्के लगाए। पूरन ने अपने इंटरनैशनल करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। 

ब्रावो ने 37 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए। 23 साल के पूरन और ब्रावो ने उपयोगी साझेदारी की जिसकी बदौलत विंडीज टीम अच्छा स्कोर बनाने में कामयाब हो सकी। भारत के लिए स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 2 और वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट झटका। 

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान विंडीज टीम को पहला झटका शेई होप (24) के रूप में लगा और उन्हें स्पिनर युजवेंद्र चहल ने वॉशिंगटन सुंदर के हाथों कैच कराया। होप ने 22 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्का जड़ा। इसके बाद ओपनर शिमरोन हेटमेयर को भी चहल ने शिकार बनाया और क्रुणाल पंड्या ने उनका कैच लपका। हेटमेयर ने 21 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया। वॉशिंगटन सुंदर ने विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन (15) को बोल्ड कर विंडीज टीम को तीसरा झटका दिया। रामदीन ने 15 गेंदों पर 1 छक्का जड़ा।