iPhone X वाले सावधान! आपकी डिलीट हो चुकी तस्वीरों में सेंध लगा रहे हैकर्स

iPhone X वाले सावधान! आपकी डिलीट हो चुकी तस्वीरों में सेंध लगा रहे हैकर्स

नई दिल्ली
iPhone X में एक बग नजर आया है जिसके जरिए हैकर्स आपकी तस्वीरों में सेंध लगाने में कामयाब हो जा रहे हैं। आईफोन में आए इस नए बग के चलते हैकर्स यूजर्स की उन तस्वीरों को ऐक्सेस कर रहे हैं, जिन्हें पहले ही फोन से डिलीट किया जा चुका है। हैकर्स को यह ऐक्सेस सफारी के जरिए मिल रहा है।

दरअसल, iOS 12.1 पर चलने वाले ऐपल की डिवाइस में एक नेटिव फोटो ऐप दिया गया है। इस फोटो ऐप में 'रिसेंटली डिलीटेड' अल्बम का एक ऑप्शन है जहां आपकी डिलीट की हुई तस्वीरें इकट्ठा हो जाती हैं। अब इसी अल्बम का ऐक्सेस हैकर्स के हाथों लग गया है, जिससे वे आसानी से आपकी फोटो चुरा ले रहे हैं।

बता दें कि जीमेल के ट्रैश की तरह यहां भी आपकी तस्वीरें 30 दिनों तक सेव रहती है और 30 दिन बाद ये तस्वीरें हमेशा के लिए डिलीट हो जाती हैं। यानी अगर गलती से आपकी तस्वीरें डिलीट हो जाती हैं तो आप इस ऑप्शन के जरिए उन्हें वापस पा सकते हैं।

हाल ही में टोक्यो में आयोजित मोबाइल Pwn2Own कॉन्टेस्ट में रिचर्ड जहु और अमट कैम नाम के दो शख्स को इस बग का पता लगाने के लिए 50,000 डॉलर (करीब 35,95,250 रुपये) का ईनाम भी दिया गया है। यह खामी iOS 12.1 पर चलने वाले आईफोन X पर देखी जा रही है। कंपनी फिलहाल इसे ठीक करने पर काम कर रही है।