IPL में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने प्रयास बर्मन

IPL में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने प्रयास बर्मन

हैदराबाद 
पश्चिम बंगाल के युवा लेग स्पिनर प्रयास रे बर्मन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पदार्पण करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। प्रयास ने 16 साल 157 दिन की उम्र में यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेले जा रहे मैच से आईपीएल में कदम रखा। आईपीएल में इससे पहले सबसे कम उम्र में पदार्पण करने का रेकॉर्ड अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान के नाम था, जिन्होंने 17 साल 11 दिन की उम्र में आईपीएल पदार्पण किया था। प्रयास ने अब मुजीब उर रहमान का रेकॉर्ड तोड़ दिया है। प्रयास बंगाल की टीम की तरफ से खेलते हैं। 

लेग ब्रेक गुगली करने वाले प्रयास बल्लेबाजी भी करते हैं। लेकिन प्रयास के लिए उनका यह डेब्यू मैच कुछ खास नहीं रहा है। पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स की टीम ने उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 232 रन की चुनौती रखी है। सनराइजर्स के दोनों ओपनर्स जॉनी बेयरस्टो (114) और डेविड वॉर्नर (100*) ने यहां शतक ठोके। प्रयास के बोलिंग प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने 4 ओवर में 56 रन खर्च किए। इससे पहले लिस्ट A मुकाबलों में उन्होंने 9 मैचों में 11 विकेट लिए है, जबकि 4 टी-20 मैचों में उन्होंने चार विकेट हासिल किए हैं।