भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा 29 जुलाई को भिण्ड से प्रारंभ होगी। आप प्रातः 9.30 बजे विशिष्ठजन एवं पार्टी पदाधिकारियों से भेंट करेंगे। 10 बजे पत्रकार-वार्ता को संबोधित करेंगे।

नआशीर्वाद यात्रा प्रातः 11 बजे अटेर विधानसभा के परा से विशाल सभा के पश्चात प्रारंभ होगी। यात्रा प्रतापपुरा में रथसभा, चौमो में स्वागत एवं रथसभा के पश्चात् दद्दा का कुआ, कचनाव होते हुए दोप. 1.25 बजे गोरमी पहुंचेंगे जहां रथसभा को संबोधित करेंगे। बुधारा, नंद का पुरा, भजपुरा में जनआशीर्वाद यात्रा के भव्य स्वागत के पश्चात् दोप. 2 बजे पोरसा पहुंचकर रथसभा होगी। यात्रा का सेंथरा अहीर, थरा में स्वागत होगा और 3 बजे अंबाह पहुंचकर विशाल जनसभा को मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे। दोप. 3.50 बजे जनआशीर्वाद यात्रा बरेह, रानपुर में स्वागत के पश्चात् दिमनी पहुंचेगी, जहां मंचसभा होगी। यात्रा का बड़ागांव, जींगनी, मुडियाखेरा, बड़ोखर में भव्य स्वागत के पश्चात् मुरैना पहुंचेगी। मुख्यमंत्री मुरैना में रोड शो करने के पश्चात् विशाल जनसभा को संबोधित कर जन आशीर्वाद लेंगे। रात्रि 9 बजे मुख्यमंत्री जी मुरैना से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।