J&K: LoC पार घुसपैठ की फिराक में 160 आतंकी, अलर्ट
जम्मू
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पाकिस्तान लगातार नापाक हरकत की कोशिश में जुटा हुआ है। जहां एक ओर पाक की तरफ से लगातार सीजफायर का उल्लंघन हो रहा है, वहीं सर्दियां आने के साथ ही घुसपैठ के प्रयास भी तेज हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि बर्फ से लगे इलाकों के रास्ते पाक अपने नापाक मंसूबों को अंजाम तक पहुंचाना चाहता है। भारतीय सेना के मुताबिक एलओसी के पास 150 से ज्यादा आतंकी घुसपैठ करने की फिराक में हैं। इसको देखते हुए एलओसी से लगे इलाकों में सेना के जवान हाई अलर्ट पर हैं।
थल सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचा जस का तस बना हुआ है और भारतीय सरजमीं में घुसपैठ करने के लिए एलओसी पार तकरीबन 160 आतंकवादी इंतजार कर रहे हैं। नगोटा स्थित वाइट नाइट कोर के जनरल कमांडिंग ऑफिसर का पद भार संभालने वाले लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह ने यह भी कहा कि सीमा पार से आतंकवाद तभी रुकेगा, जब पाकिस्तान अपनी नीति और मंसूबा बदलेगा।
140-160 आतंकी घुसपैठ के लिए तैयार
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में किए गए 2016 के सर्जिकल स्ट्राइक की योजना बनाने में शामिल रहे अधिकारी ने कहा कि थल सेना अपनी तैयारियां नहीं बंद कर रही है और घुसपैठ रोधी ढांचा घुसपैठियों से निपटने के लिए पर्याप्त रूप से मजबूत है। जम्मू-कश्मीर के सभी तीन क्षेत्रों में सेवा दे चुके लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा, 'पाकिस्तान के अलग-अलग ठिकानों से 140 से 160 आतंकवादी राज्य में भेजे जाने वाले हैं।'
'पाक में नहीं बदला आतंकी ढांचा'
उन्होंने कहा कि आतंकी ढांचा जस का तस बना हुआ है और पाकिस्तान का मंसूबा भी नहीं बदला है। घुसपैठ और आतंकी हमलों की साजिश रचने में पाकिस्तानी थल सेना और आईएसआई की मिलीभगत जाहिर है। एलओसी पर स्थिति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि डीजीएमओ स्तर की वार्ताओं के बाद संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं कम हुई हैं।
उन्होंने कहा कि एलओसी पर सैनिकों के लिए कोई संघर्ष विराम नहीं है। हालांकि, पाकिस्तान सेना द्वारा बगैर उकसावे की गोलीबारी और अग्रिम चौकियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश जारी है। हम गोलीबारी की शुरुआत नहीं करते, लेकिन हम माकूल जवाब देते हैं।
सर्दियों के मौसम के दौरान पेश आने वाली चुनौतियों के बारे में उन्होंने कहा कि सेना का यह पूर्वानुमान है कि पाकिस्तानी सैनिक बर्फ से ढके इलाकों से और गैर पारंपरिक मार्गों से घुसपैठियों को घुसाने की कोशिश करेंगे। लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा , 'हमारी सभी आकस्मिक योजनाएं तैयार हैं। हमने सभी सुरक्षा एजेंसियों से तालमेल बिठाया है और योजना को सुगमता से क्रियान्वित किया जा रहा है।'
कुपवाड़ा में 1 आतंकी ढेर
इस बीच कुपवाड़ा जिले में रविवार को सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हंदवाड़ा के बाइपास इलाके में आतंकवादियों द्वारा एक पुलिस यूनिट पर गोलीबारी करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'इस अभियान में एक आतंकवादी मारा गया। आतंकियों के खिलाफ अभियान अभी भी जारी है।'