Kumbh 2019: स्‍पेशल उड़ानें भरेगी एयर इंडिया, कई श‍हरों से होगी कनेक्‍ट‍िविटी

Kumbh 2019: स्‍पेशल उड़ानें भरेगी एयर इंडिया, कई श‍हरों से होगी कनेक्‍ट‍िविटी

 
नई दि‍ल्‍ली 

एयर इंडिया कुंभ मेला के लिए विभिन्न शहरों और प्रयागराज(पूर्व में इलाहाबाद) के बीच विशेष उड़ानों का संचालन शुरू करेगी. प्रयाग में कुंभ मेला 15 जनवरी से शुरू होगा और 31 मार्च तक चलेगा.

एयर इंडिया ने शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि विशेष उड़ानें 13 जनवरी से 30 मार्च के बीच संचालित होंगी. इनके जरिये इलाहाबाद को दिल्ली, अहमदाबाद और कोलकाता के साथ जोड़ा जाएगा.

दिल्ली-इलाहाबाद उड़ान (एआई 403) का संचालन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को किया जाएगा. इलाहाबाद-अहमदाबाद उड़ान का संचालन बुधवार और शनिवार को होगा जबकि इलाहाबाद-कोलकाता उड़ान का संचालन शुक्रवार और रविवार को होगा.

बता दें कि रेलवे प्रयागराज में कुंभ मेले के मद्देनजर दिल्ली और वाराणसी के बीच बहु प्रतीक्षित ट्रेन 18 का वाणिज्यिक संचालन शुरू कर सकता है.

वहीं, प्रयागराज में आगंतुकों की सेवा करने के लिए होटल भी तैयार हैं. बताया जा रहा है कि प्रयागराज के सभी होटल और रिजॉर्ट ने अपने किरायों में इजाफा कर दिया है. प्रयागराज के कई होटलों में मकर संक्रांति के वक्त होटलों में एक रात की कीमतें 2 से 3 गुना तक बढ़ गई हैं.

दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम कुंभ मेले का आयोजन गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर होता है.