Lenovo Z5s आज होगा लॉन्च, इसमें हो सकती है 12 जीबी तक रैम

Lenovo Z5s आज होगा लॉन्च, इसमें हो सकती है 12 जीबी तक रैम

नई दिल्ली
लेनोवो आज अपने हेडक्वार्टर बीजिंग में आयोजित एक इवेंट में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। स्मार्टफोन को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। इसी महीने Lenovo Z5s का पहला टीज़र जारी किया गया था। लेनोवो 5ज़ेडएस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा इसके कलर वेरियंट्स का भी खुलासा हो चुका है। स्मार्टफोन में 8 जीबी, 10 जीबी और 12 जीबी तक रैम दिए जाने की खबरैं हें।

Lenovo Z5s के लॉन्च इवेंट के बारे में कंपनी ने सोमवार को अपने वीबो अकाउंट पर जानकारी दी थी। भारतीय समयानुसार लॉन्च इवेंट मंगलवार, सुबह 11.30 बजे शुरू होगा। इवेंट को लेनोवो की ऑफिशल वेबसाइट पर देखा जा सकेगा।

संभावित स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
जैसा कि हमने बताया कि लेनेवो ज़ेड5एस में 3 रियर कैमरे होने की पुष्टि हो चुकी है। कंपनी ने फोन को कोरल औरेंज, क्वॉइट ब्लू और स्टारी नाइट कलर में लॉन्च करने का खुलासा भी कर दिया है। लेनोवो के पिछले कुछ लॉन्च हुए प्रॉडक्ट्स को देखें तो हो सकता है कि कंपनी साझा की गई जानकारी से अलग, कुछ यूनिक प्रॉडक्ट लॉन्च करे।

लेनोवो ज़ेड5एस में 8 जीबी से ज्यादा रैम होने की जानकारी टीज़र में सामने आ चुकी है। रिपोर्ट्स में ज़िक्र है कि हैंडसेट में 10 जीबी रैम हो सकती है। लेटेस्ट लीक की बात करें तो Lenovo Z5s Ferrari SuperFast वेरियंट में 12 जीबी तक रैम और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर होने का दावा किया गया। इस लीक से यह भी पता चलता है कि इस वेरियंट में ZUI 10 और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज हो सकती है। एक दूसरे टीज़र से फोन में 92.6 स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो होने का भी पता चलता है।

स्मार्टफोन को चीन की टेलिकम्युनिकेशन्स सर्टिफिकेशन अथॉरिटी टीना पर भी लिस्ट किया गया है। फोन में 6.3 इंच वॉटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच हो सकती है। हैंडसेट का डाइमेंशन 156.7x74.5x7.8 मिलीमीटर है। लेनोवो ज़ेड5एस में 3210mAh बैटरी हो सकती है। लिस्टिंग से हैंडसेट में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर होने का भी पता चलता है।