5 दिसंबर को आएंगे नए नोकिया स्मार्टफोन्स, 8.1 हो सकता है लॉन्च
नई दिल्ली
फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है. 5 दिसंबर को दुबई में कंपनी नए स्मार्टपोन्स लॉन्च करेगी. कंपनी के चीफ यूहो सरविकास ने ट्विटर पर Expect More हैशटैग के साथ ये जानकारी शेयर की है. मीडिया इन्वाइट्स भी भेजे जा रहे हैं. कंपनी ने टीजर भी पोस्ट किया है और टीजर से लग रहा है कि यह Nokia 8.1 होगा.
टीजर से नोकिया के तीन नए स्मार्टफोन्स आने की उम्मीद लग रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्लोबल वेरिएंट Nokia X7 को Nokia 8.1 के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है. आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है. तीन डिवाइस हो सकते हैं जिनमें से एक Nokia 8.1 होगा.
हाल ही में नोकिया का एंट्री लेवल स्मार्टफोन Nokia 2.1 को FCC सर्टिफिकेशन मिली है इसलिए मुमकिन है इस इवेंट में Nokia 2.1 भी लॉन्च होगा. भारत में इस साल कोई स्मार्टफोन लॉन्च होगा या नहीं फिलहाल ये साफ नहीं है, क्योंकि कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
हाल ही में एक रिपोर्ट आई है जिसमें बताया गया है कि भारत में Nokia 8.1 28 नवंबर को लॉन्च होगा. इस रिपोर्ट में इसकी कीमत के बारे में भी बताया गया है. लेकिन अब ताजा खबर के आधार पर बात करें तो दिसंबर से पहले नोकिया के कोई स्मार्टफोन लॉन्च नहीं होंगे.
Nokia 8.1 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
उम्मीद की जा रही है Nokia 8.1 में Nokia X7 ग्लोबल वेरिएंट जैसे ही स्पेसिफिकेशन्स होंगे. इस स्मार्टफोन में Android Pie दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन में 6.18 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी जाएगी जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 18.7:9 है और इसमे 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले है.
फोटॉग्रफी के लिए इसमें दो रियर कैमरे हो सकते हैं जिनमें एक 12 मेगापिक्सल का सेंसर होगा जबकि दूसरा 12 मेगापिक्सल का. सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.