Nokia 5.1 Plus के दो पावरफुल वेरियंट लॉन्च, जानें खूबियां और कीमत
HMD Global ने पिछले साल भारत में अपना 3GB रैम वाला Nokia 5.1 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इसके दो नए (4GB/64GB और 6GB/64GB) वेरियंट लॉन्च किए हैं। जहां 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है, वहीं इसके 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,499 रुपये है।
इनकी बिक्री 7 फरवरी से नोकिया के ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी। वहीं रिटेल स्टोर्स पर यह 12 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। नए स्टोरेज वेरियंट वाले ये दोनों फोन ग्लॉसी ब्लैक, ग्लॉस वाइट और मिडनाइट ब्लू कलर में आएंगे। एयरटेल यूजर इसकी खरीदारी पर 2000 रुपये के इंस्टेंट कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं। साथ ही 199, 249 और 448 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज पर यूजर्स को 240GB एक्सट्रा डेटा भी दिया जाएगा।
Nokia 5.1 Plus के स्पेसिफिकेशन्स
नोकिया 5.1 प्लस स्मार्टफोन में 5.8 इंच फुल एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। डिस्प्ले पर एक नॉच दी गई है। साथ ही फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर है। लॉन्च के वक्त इस हैंडसेट में ऐंड्रॉयड 8.1.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम था, बाद में इसे ऐंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट मिलना शुरू हो गया।
Nokia 5.1 Plus में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो एआई असिस्टेंट पोर्ट्रेट लाइटिंग फीचर के साथ आता है। फोन में की बैटरी 3060 एमएएच की है।