sachin pandey
छिंदवाड़ा, पिछले कुछ महीनों से ही राजनैतिक चर्चा का बाजार गर्म चल रहा है जिसमे आम तौर पर माना जा रहा था कि कमलनाथ अगर मुख्यमंत्री बने तो उनकी जगह छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर उनके बड़े बेटे नकुल नाथ ही लड़ेंगे
[caption id="attachment_164311" align="alignnone" width="300"]

nakulnath[/caption]
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार हम माने तो कमलनाथ चाहते है कि छिंदवाड़ा की जनता ने उन्हें जो प्यार और स्नेह देकर पूरे देश मे मान सम्मान दिलवाया है इस जबाबदारी को निभाने के लिए उनके बड़े बेटे नकुल नाथ ही संभाले।
पिछले एक साल से लगभग छिंदवाड़ा के सभी राजनैतिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमो में मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ नकुल नाथ भी नजर आए और साथ ही होर्डिंग पोस्टर बैनर में भी दिखे। सिमरिया मंदिर में भगवान श्री राम और हनुमानजी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा और हनुमान जयंती पर भी दिखे साथ ही कार्यक्रम के दौरान मंच पर भी पूरे समय दिखे।
कमलनाथ जब प्रदेश अध्यक्ष घोषित होकर छिंदवाड़ा आये थे तब मंच के बेक ड्राप सहित अन्य होर्डिंग्स में भी कमलनाथ और स्थानीय नेताओं के साथ नकुल नाथ का भी फोटो था साथ ही प्रदेश के सारे नेताओ के साथ नकुल भी मंच पूरे समय दिखे।
कमलनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री घोषित होने के बाद अपने जिले की जनता से आशीर्वाद लेने पहली बार आये थे तब भी स्टेज के बैकड्रॉप पर कमलनाथ के साथ नकुल का फोटो लगा होर्डिंग बन भी चुका था लेकिन नकुल नाथ अपने व्यवसाय के काम को लेकर विदेश के दौरे पर थे इसी वजह से पोस्टर में उनका फ़ोटो नही छपाया गया था।
मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस भवन की मुख्य दीवार पर लगे पोस्टर को देखकर राजनीतिक पंडित मांन रहे है कि कमलनाथ की राजनैतिक विरासत अब नकुल के हाथ मे ही आने वाली है क्योंकि इस फलेक्स बोर्ड में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी और कमलनाथ के साथ नकुल नाथ की फ़ोटो अंकित है
राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि फरवरी माह में लोकसभा चुनाव से पहले नकुल नाथ सक्रीय राजनैतिक मैदान में उतारे जा सकते है।