ट्रेक्टर पर सवार होकर दुर्गम स्थान पर पहुंचे जनसम्‍पर्क मंत्री

दतिया, जनसम्पर्क, जलसंसाधन, एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने भिल्हार मौजा अंगूरी नदी के किनारे बने दुर्गम आश्रम पर ट्रेक्टर पर बैठकर पहुँचे। मंत्री डॉ. मिश्र ने ग्राम करारीखुर्द तथा आसपास के गांव के ग्रामीणजन ने अंगूरी नदी के किनारे रामठाकुर स्थान पर मंहत श्री मदनगिरी महाराज की मृत्यु के उपरांत उनकी मूर्ति की स्थापना की। इस कार्यक्रम में जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र को आमंत्रित किया। ग्रामीणजन के आग्रह को वह टाल न सके और ट्रेक्टर पर बैठकर नदी किनारे स्थित आश्रम दुर्गम स्थान पर पहुँचे। Minister of Public Relations, who reached the remote place on a tractorआश्रम पर पहुँचने के उपरांत ग्रामीणजन प्रफुल्लित दिखे। उन्होने मंत्री डॉ. मिश्र का स्वागत किया। जनसंपर्क मंत्री ने ग्रामीणजन से बातचीत की वर्षा खेती आदि के संबध में जानकारी ली। इसके उपरांत महांत मदनगिरी की नवनिर्मित मूर्ति पर माथा टेका।