अब शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो जवान जख्मी

श्रीनगर 
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। घाटी के शोपियां में दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। इस एनकाउंटर में सुरक्षा बल के दो जवान जख्मी हो गए। इससे पहले शनिवार को श्रीनगर के छत्ताबल में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। इस अभियान में मौके से बरामद सामग्री के आधार पर पता चला कि आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा के थे।
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शोपियां में सुरक्षा बलों को संदिग्ध गतिविधियों के बारे में सूचना मिली। सूचना मिलने पर सर्च पार्टी निकली और संदिग्ध स्थान पर कुछ फायर किए। इस पर आतंकियों की तरफ से ओपन फायरिंग शुरू कर दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इलाके में तीन-पांच आतंकी छिपे हुए हैं और गोलीबारी जारी है। 

 
शनिवार को लश्कर के ही आंतकी एक अन्य मोर्चे यानी छत्ताबल इलाके में हमले की ताक में थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने इस संभावित आतंकवादी हमले को नाकाम कर दिया। चार घंटे चले मुठभेड़ के बाद लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस के अनुसार, आतंकवादी सात मई से पहले हमला करने की योजना बना रहे थे। सात मई को राज्य सरकार के ऑफिस शीतकालीन राजधानी जम्मू से वापस श्रीनगर में फिर से खुलने वाले हैं। 

यह ऑपरेशन महज चार घंटे में पूरा कर लिए गए इस अभियान में मौके से बरामद सामग्री के आधार पर पता चला कि आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा के थे। मारे गए तीन आतंकवादियों में से एक की पहचान फयाज अहमद हम्माल के तौर पर हुई है, जो कश्मीरी है और पिछले एक साल से सक्रिय था।