विधायक नारायण सिंह पट्टा ने विकास कार्यों की रखी आधारशिला
मदद योजना के तहत बर्तनों का किया वितरण
Syed Javed Ali
मण्डला - ग्रामों का विकास ही नागरिकों के विकास का मानक होता है हम अपने गांव को जितना विकसित करेंगे उतना ही हम भी विकसित कहलायेंगे, विकास की प्राथमिकता तय करना जनता का अधिकार है और इस अधिकार का उपयोग जनता को करना ही चाहिए। यह कहना है बिछिया विधानसभा के विधायक नारायण सिंह पट्टा का जिन्होंने सोमवार को घुघरी विकासखण्ड के ग्राम छिवलाटोला में विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला रखी। इसके साथ ही विधायक ने ग्राम छिवलाटोला, खुड़िया व झिगरघटा में मुख्यमंत्री मदद योजना के बर्तनों का भी वितरण किया। ग्रामों में गठित समितियों को ये बर्तन प्रदाय किये गए और सामाजिक हित में इनका उपयोग करने की अपील भी की। इस दौरान विधायक ने तीनों ग्रामों के नागरिकों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना जिसमे तीनों ही ग्रामों में मूल रूप से पेयजल की समस्या ग्रामीणों द्वारा बताई गई। वहीं प्रवासी मजदूरों ने सरकार द्वारा प्रदाय की जाने वाली सहायता राशि न मिलने की शिकायत की गई जिसे लेकर विधायक ने विधानसभा में उपरोक्त विषय उठाने की बात कही गई। इस दौरान विधायक के साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद कुशराम, अनुराग शर्मा, अरविंद झारिया, दुर्गा धुमकेति, गणेश मरकाम, महेश धुर्वे, हीरा मरकाम, सरपंच टिकमा बाई मरकाम, सचिव ईश्वर धुर्वे, छन्नू यादव सहित ग्रामीण जन व स्वसहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहे।