प्रत्येक व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है - फग्गन सिंह कुलस्ते

प्रत्येक व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है - फग्गन सिंह कुलस्ते
प्रत्येक व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है - फग्गन सिंह कुलस्ते

प्रत्येक व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है - फग्गन सिंह कुलस्ते

नगर पालिका परिसर में सम्पन्न हुआ विकास यात्रा का समापन कार्यक्रम

मंडला - विकास यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने मंडला पहुंचे केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते विकास यात्रा से काफी संतुष्ट नज़र आए। उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार के कामों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस विकास यात्रा के जरिये हम नगर पालिका क्षेत्रों के हर वार्ड और ग्रामीण क्षेत्रों में हर ग्राम पंचायत तक पहुंचे। लोग विकास को महसूस कर रहे है। आवास, पानी, बिजली और अधोसंरचना के विकास के काम बड़ी संख्या में में सरकार ने किया है। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री और देश के प्रधान मंत्री की तारीफ की। फग्गन सिंह कुलस्ते ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि  पाप उनकी पार्टी ने किया और अब वो जनता को गुमराह कर रहे है। कुलस्ते के अपने लगभग 20 मिनिट के भाषण में  भी कोई फ़र्क़ नहीं पड़ा कि सामने अधिककंश कुर्सियों पर जनता नदारद थी। जो थोड़े बहुत कुछ लोग थे तो वो भी शासकीय कर्मचारी ज्यादा थे। जा उनसे कम भीड़ में भी कॉन्फिडेंस के साथ भाषण देने की कला पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सच्चाई को बोलने में कोई हिचक नहीं होना चाहिए। लोकतंत्र में अगर कोई विषय है उसको कॉन्फिडेंस के साथ कहना चाहिए। लोग विश्वास करते हैं तो उनके विश्वास और भरोसे पर खरा उतरना चाहिए।  कुलस्ते ने कांग्रेस के रायपुर अधिवेशन में सोनिया गाँधी के राजनीती से संन्यास लेने के इशारे पर कहा कि उम्र और स्वास्थ की वजह से उन्होंने यह निर्णय लिया होगा। सभी को अपने स्वास्थ्य के बारे में जरूर चिंता करना चाहिए। सार्वजनिक जीवन में यदि आदमी स्वस्थ रहे तो जनता की सेवा करें। जनसेवा के लिए तो स्वस्थ आदमी ही फिट बैठते हैं। इस अवसर पर विधायक देवसिंह सैयाम ने कहा कि विकासयात्रा के सकारात्मक परिणाम परिलक्षित हुये हैं। यात्रा के दौरान क्षेत्रवासियों द्वारा दिये गये सुझावों पर भी समुचित कार्यवाही की जायेगी। नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा ने अपने संबोधन में कायाकल्प अभियान के तहत नगर में किये जाने कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इससे पूर्व मंचासीन अतिथियों ने मृदा एवं जल संरक्षण विषय पर तैयार की गई पुस्तिका का विमोचन किया तथा स्वीकृत कार्यों का शिलान्यास किया गया।

मैं विकास यात्रा से बहुत संतुष्ट हूं -
कार्यक्रम के समापन पर मीडिया से विकास यात्रा पर बात करते हुए केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि मैं विकास यात्रा से बहुत संतुष्ट हूं। मैं निर्वाचन क्षेत्र के अंदर गया हूं तो मुझे ध्यान में आया गांव हूं. मैंने कुछ योजनाओं के साथ लोगों से बातचीत किया। अपने लोगों से बात किया। हमने कितने लोगों को लाभ पहुंचाया, कितना सार्वजनिक हित के काम हुए। इसके पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। लोग सामान्य तौर से सरकार की योजनाओं को यह बात जरूर करते थे लेकिन हमने ग्राम पंचायत वार, नगरी क्षेत्र में वार्ड के हिसाब से नगरों के अंदर भी हमने देखा है कि जितने हितग्राही हैं उनको प्रत्यक्ष रुप से लाभ पहुंचा है। विकास का मतलब यही है कि लोग इस दिशा में सोच रहे हैं। हमने कनेक्टिविटी बढ़ाया है। लोगों के लिए लोन की भी व्यवस्था होती है। लोगों को रोजगार कैसे दे सकते हैं, इसके लिए हमने विभिन्न योजनाओं को गांव और शहर तक पहुचाया है।  हमने लोगों से बात की है इसमें से लोगों को संतुष्टि हुई है। पानी, बिजली और अधोसंरचना के विकास के काम बहुत बड़ी मात्रा में सरकार ने किया है। शिवराज जी और प्रधानमंत्री जी ने योजनाओं के लिए बजट में भी जो प्रावधान किया है कि गरीब के लिए, महिलाओं के लिए, नौजवानों के लिए, आदिवासी क्षेत्रों के लोगों रहते है। मुझे लगता है यह बहुत बड़ा काम हमारे देश के लिए आने वाले भविष्य जो कर सकते है वह लोगों को इस यात्रा के माध्यम से बताने का प्रयास किया है।

कांग्रेस ने पाप किया -

कांग्रेस पर हमला करते हुए केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि जो वास्तविकता है, लोगों को खुद जानना चाहिए, जनप्रतिनिधि को भी जानना चाहिए। अगर मैं जनप्रतिनिधि हूँ तो आप मेरा पुराना इतिहास बताइए। बाकी जो जनप्रतिनिधि है उनको भी अपनी पार्टी के इतिहास के बारे में देखना चाहिए। मैं बहुत चीज़ों को इसलिए ध्यान में रखता हूँ कि खुद को पता नहीं है। जनता को गुमराह करना। जो पाप खुद ने किया है, उनकी पार्टी के लोगों ने किया है। उस पाप को मिटाने का प्रयास आम जनता को बताकर ये जो कोशिश करते हैं, यह ठीक नहीं है। यह जिले के विकास में एक प्रकार का रोड़ा पैदा करना है। इसलिए यह बात जनता को बताने का प्रयास किया कि खुद अपने पुराने इतिहास को पलट कर देखना चाहिए कि हम कहां पर थे, आज क्या कर रहे हैं, हमारी सोच क्या होना चाहिए, यह बात उनको ध्यान में रखनी चाहि

सच्चाई को बोलने में कोई हिचक नहीं -
कम भीड़ होने पर भी पूरे जोश और आत्मविश्वास के साथ भाषण देने पर जब केंद्रीय मंत्री से सवाल किया गया तो उन्होंने कि सच्चाई को बोलने में कोई हिचक नहीं। मै हर प्लेटफार्म में बोलता हूं कि जो सच्चाई है। कई लोग संकोच करते हैं परंतु जो वास्तविकता है उसको हमारे मन में और लोकतंत्र में अगर कोई विषय है तो उसको कॉन्फिडेंस के साथ कहना चाहिए। लोग विश्वास कर सकते हैं तो उनके विश्वास और भरोसे पर खरे भी उतरते है। बाकि तो उसको कहने से कोई फायदा नहीं लेकिन सच्चाई उसको जाना चाहिए और लोगों तक संदेश पहुंचाना चाहिए। 

अपने स्वास्थ्य के बारे में जरूर चिंता करना चाहिए -
कांग्रेस के रायपुर अधिवेशन में सोनिया गाँधी के राजनीती से संन्यास लेने के इशारे पर फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि लगता है उम्र का भी मामला है और थोड़ा अस्वस्थ भी रहती है इसलिए अपनी स्वेच्छा से यदि कोई व्यक्ति रिटायरमेंट लेता है, उससे हमारा कोई लेना देना नहीं है। परंतु अपने स्वास्थ्य के बारे में जरूर चिंता करना चाहिए। आदमी स्वस्थ रहे तो जनता की सेवा करें तो इसलिए जनसेवा के लिए तो स्वस्थ ही आदमी फिट बैठते हैं। और इसलिए जब तक तो वो ठीक है, प्रवास कर सकते हैं, लोगों के बारे में कह सकते हैं, सरकार की योजनाएं बनाते हैं, उनका इंप्लीमेंटेशन नीचे तक हो जाए, यह सारा प्रयास करना पड़ता है। इसलिए मुझे लगता है कि उनकी अस्वस्थता के कारण उन्होंने ऐसा बोली होंगी।