Moto G7, G7 प्लस, G7 पावर और G7 प्ले जल्द हो सकते हैं लॉन्च

Moto G7, G7 प्लस, G7 पावर और G7 प्ले जल्द हो सकते हैं लॉन्च

नई दिल्ली
Moto G7 सीरीज पिछले काफी वक्त से खबरों में है। अब तक G7 सीरीज की कई तस्वीरें भी लीक हो चुकी हैं। अब एक नई रिपोर्ट का दावा है कि कंपनी Moto G7, Moto G7 Power, Moto G7 Plus और Moto G7 Play को अपने बजट सीरीज के तौर पर लॉन्च करेगी।

हाल ही में लीक हुए प्रेस रेंडर से पता चलता है कि मोटो G7, मोटो G7 पावर, मोटो G7 प्लस और मोटो G7 प्ले में डिस्प्ले नॉच दी जाएगी। मोटो G7, मोटो G7 प्लस में जहां वॉटरड्रॉप डिस्प्ले होने की पुष्टी हुई है, वहीं पता चला है कि मोटो G7 पावर और मोटो G7 प्ले में ट्रेडिशनल डिजाइन की नॉच दी जाएगी।

मोटो G7 और मोटो G7 Plus के पिछले हिस्से पर फटॉग्रफी के लिए दो रियर कैमरे होंगे, वहीं मोटो G7 प्ले और मोटो G7 पावर में सिंगल रियर कैमरा दिया जा सकता है। पिछले मॉडल की तुलना में मोटो G7 और मोटो G7 प्लस का स्क्रीन-टु-बॉडी रेशियो भी ज्यादा होगा। चारों स्मार्टफोन के निचले हिस्से पर आपको Motorola लिखा नजर आएगा। बता दें कि ये वेबसाइट रेंडर DroidShout वेबसाइट लीक हुए हैं।

हाल ही में ऐसी रिपोर्ट आई थी कि मोटो G7 प्ले को यूरेशियन इकनॉमिक कमीशन सर्टिफिकेट भी मिल चुका है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है। इससे पहले यह हैंडसेट FCC पर देखा गया था। इस स्मार्टफोन में 2,820mAh बैट्री हो सकती है। इस डिवाइस में सिंगल रियर कैमरा सेटअप मौजूद हो सकता है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर इस डिवाइस में सामने मौजूद होगा। इसके अलावा इस डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 632 मौजूद होगा।