Moto G7 सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट, इसमें हैं दो रियर कैमरे

Moto G7 सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट, इसमें हैं दो रियर कैमरे

नई दिल्ली
लेनोवो के मालिकाना हक वाली कंपनी मोटोरोला ने अपने नए स्मार्टफोन्स पर काम करना शुरू कर दिया है। खबर है कि कंपनी बजट सेगमेंट वाले मोटो जी7 पर काम कर रही है। बता दें कि मोटो G सीरीज़ कंपनी के लिए सबसे सफल सीरीज़ साबित हुई है। मोटोरोला का आने वाला हैंडसेट मोटो जी6 का अपग्रेडेड वेरियंट होगा। कंपनी ने कुछ महीने पहले ही देश में मोटो जी6 लॉन्च किया है। अब Moto G7 को एक बार फिर अमेरिका की सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है।

मोटो जी7 को अमेरिकी FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। इस लिस्टिंग से मोटो जी7 के स्पेसिफिकेशन्स का भी पता चला है। हालांकि, अभी फोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन स्मार्टफोन को बजट कीमत में ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

अमेरिकी फेडरल कम्युनिकेशन्स कमीशन साइट पर मोटो जी7 की लिस्टिंग को सबसे पहले 91Mobiles ने सार्वजनिक किया। फोन को एफसीसी पर मॉडल नंबर XT1965-3 के साथ लिस्ट किया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। ये फीचर्स लैटिन अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया, पश्चिमी यूरोप और न्यूजीलैंड में लॉन्च होने वाले वेरियंट्स में होंगे। हालांकि, एक तस्वीर से पता चलता है कि मोटो जी7 में ड्यूल-बैंड वाई-फाई और एनएफसी सपॉर्ट के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है।

इसके अलावा, मोटो जी7 को मॉडल नंबर XT 1965-4, XT 1952-2, XT 1965-3, XT 1965-6 और XT 1965-1 के साथ लिस्ट किया गया है। मोटो जी7 के XT 1965-4 वर्ज़न को भारत में जबकि XT 1965-6 को चीन में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, मॉडल नंबर XT 1965-1 को अमेरिका और कनाडा जबकि XT 1965-2 मॉडल नंबर को मैक्सिको, ब्राजील और अर्जेंटीना में में लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही XT 1965-3 मॉडल नंबर वाले मोटो जी7 को जापान, ऑस्ट्रेलिया, पश्चिमी यूरोप और न्यूज़ीलैंड में पेश किया जाएगा।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो मोटो जी7 में 6.4 इंच फुलएचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 3500mAh बैटरी है, जो वायरलैस चार्जिंग के साथ आएंगे। रियर पैनल की बात करें तो फोन में 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे होंगे।