MP: 13 जून तक नहीं खुलेंगे आठवीं तक स्कूल

MP: 13 जून तक नहीं खुलेंगे आठवीं तक स्कूल
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए से आठवीं तक के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है। अवकाश आगामी 13 जून तक जारी रहेगा। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग मंगलवार देर शाम आदेश भी जारी कर दिया है। दरअसल, मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। आलम यह है कि प्रदेश सरकार ने इसके चलते बोर्ड परीक्षाएं भी टाल दी हैं, साथी अन्य भर्ती परीक्षाओं को भी आगे बढ़ा दिया गया है। हालांकि पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिए जाने संबंधी आदेश पहले ही जारी किए जा चुके हैं। अब कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार ने दिल्ली से लेकर आठवीं तक के स्कूलों में आगामी 13 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। हालांकि, शिक्षकों को इस शर्त पर कालिदास की स्वीकृति प्रदान की गई है कि वह आगामी दिनों में संपन्न होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के चलते ड्यूटी के मद्देनजर बिना अनुमति मुमुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।