MP के 40 छात्र 8 परेंट्स और 8 शिक्षकों ने पीएम मोदी से दिल्ली में की परीक्षा पे चर्चा

भोपाल
परीक्षा में पर्सेंटेज के प्रेशर में छात्र अवसाद का शिकार हो जाते हैं। छात्रों को परीक्षा में सफलता के मूलमंत्र देने के लिए दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर के स्टूडेंट्स के साथ ''परीक्षा पे चर्चा'' कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के लाईव शो में शामिल होने के लिए छात्रों को स्टेच्यू आॅफ यूनिटी पर लेख लिखकर आॅनलाईन प्रविष्टियां मंगार्इं गर्इं।
Join the Pariksha Pe Charcha 2.0 Town Hall! Delighted to be among our Yuva Shakti. https://t.co/mvVbfSY9N0
— Narendra Modi (@narendramodi) January 29, 2019
श्रेष्ठ लेख भेजने वाले छात्रों को सेलेक्ट कर ताल कटोरा स्टेडियम दिल्ली में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भाग लेने बुलाया गया। इस कार्यक्रम में एमपी के 40 छात्रों को शामिल होने का मौका मिला,परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के पहले छात्रों ने परीक्षा के समय आने वाली परेशानियों और सवालों के वीडियो बनाकर भेजे थे,छात्रों द्वारा भेजे गये वीडियोज में से कॉमन प्रश्नों को सेलेक्ट कर लाईव शो में टेलीकास्ट किया और पीएम मोदी ने उन सवालों के जवाब दिये।
I thank people from all walks of life, particularly student friends, parents and teachers for joining today’s Pariksha Pe Charcha 2.0 in large numbers.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 29, 2019
Here are some glimpses. pic.twitter.com/YmDeHKbwvV
मध्यप्रदेश के दो दर्जन जिलों से 40 छात्र 8 परेंट्स और 8 शिक्षकों का चयन भी आॅनलाईन भेजे गये आर्टिकल्स के सेलेक्शन के आधार पर चयन किया गया। छात्रों में केन्द्रीय विद्यालय,नवोदय,के अलावा एमपी के सरकारी स्कूलों में के नौवीं से 12वीं तक के छात्रों ने भाग लिया। बच्चों को दिल्ली ले जाने वाले दल के कॉर्डिनेटर और आरएमएसए भोपाल के सहायक समन्वयक मुकेश शर्मा ने प्रदेश टुूडे से चर्चा में बताया कि छात्रों द्वारा पीएम को भेजे गये परीक्षा से संबंधित सवालों का जबाब मिलने और एग्जाम के प्रेशर से मुक्त रहने के लिए पीएम ने जो टिप्स बच्चों को दिये हैं उससे छात्र उत्साहित हैं और इस कार्यक्रम से छात्रों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।
A common worry among parents- children spend too much time playing computer games...
— Narendra Modi (@narendramodi) January 29, 2019
Young friends, enjoy the PlayStation but always remember the playground too! pic.twitter.com/5KCRsb7lp5
बडवानी के कक्षा 11वीं के छात्र मोहम्मद सैफी ने पीएम के साथ सेल्फी का अनुरोध किया जिसे पीएम ने सहर्ष स्वीकार करते हुए सेल्फी निकलवाई। दिल्ली के अलावा एमपी के स्कूलों में टीवी और रेडियो पर भी कल इसका प्रसारण दोपहर 11 बजे से 1 बजे के बीच किया गया और स्कूलों में बच्चों को सुनवाया गया।
Interesting questions by students from AMU and BHU on exams, subject choices and selecting careers. pic.twitter.com/19xqJqyr6f
— Narendra Modi (@narendramodi) January 29, 2019