नाथ के खास कमल बने मंडला से लोकसभा प्रत्याशी

नाथ के खास कमल बने मंडला से लोकसभा प्रत्याशी
Syed Javed Ali
मंडला - मंडला लोकसभा क्षेत्र से कमल मरावी को कांग्रेस ने अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित कर दिया है। कांग्रेस ने कमल मरावी को चुनावी मैदान में उतारा है। उम्मीदवार की घोषणा में केवल कांग्रेस कार्यालय में ख़ुशी मनाई गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी और नारेबाजी कर अपनी ख़ुशी का इज़हार किया। कमल मरावी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। वर्ष 2015 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली थी। मंडला लोक सभा क्षेत्र से 70 लोगों ने कांग्रेस पार्टी में टिकट के लिए आवेदन किया था। लिंगआत से ही कमल मरावी का नाम आगे चल रहा था और आख़िरकार पार्टी ने उनके नाम पर मुहर लगा दी।
सोशल मीडिया पर लोग कमल मरावी को भले ही कमजोर प्रत्याशी बताते हुए इसे भाजपा के लिए वाक ओवर बता रहे हो लेकिन कांग्रेस पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार बनाये जाने के बाद कमल मरावी ने अपनी जीत का दावा किया है। टिकट मिलने के बाद उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि मंडला लोक सभा से छलावा किया गया है। उनकी प्राथमिकता होगी कि वे यहां पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा की स्थिति को बेहतर करेंगे। उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि मंडला से कांग्रेस की जीत होगी। खुद को गोंडवाना का और प्रत्याशी बता जाने पर उन्होंने कहा कि हमारा चुनाव चिंह पंजा है। कुछ समय के लिए नाराज़गी हो सकता है लेकिन सभी लोग ठीक हो जाएंगे और हम बड़े अंतर से जीत पास करेंगे।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरा सिंह मरावी ने चुनाव लड़ने का एलान किया हुआ है। एलान के बाद गोंडवाना की ख़ामोशी लोगों के मन में कई सवाल पैदा कर रही है। यदि हीरा सिंह मरक चुनाव लड़ते है तो मंडला में त्रिकोणी मुकाबला देखने को मिल सकता है। यदि गोंडवाना से हीरा सिंह मरद के अलावा कोई अन्य प्रत्याशी मैदान में उतरता है तो फिर कांग्रेस के कमल मरावी का सीधा मुकाबला भाजपा के वरिष्ठ नेता फग्गन सिंह कुलस्ते से ही होगा।