नवेगांव पुलिस ने की कार्यवाही 

नवेगांव पुलिस ने की कार्यवाही 
राकेश यादव
छिन्दवाड़ा/जुन्नारदेव:- जिला पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी जुन्नारदेव के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मंगलवार को दीनू उर्फ डैनी निवासी ग्राम डोडासेमर नामक व्यक्ति को सट्टा पट्टी लिख कर अवैध लाभ अर्जित करते हुए पकड़ा गया। जिसके कब्जे से 4155 रुपए नगद दो सट्टा पट्टी डॉट पेन बरामद किया गया।
आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 15/19धारा 4 क सट्टा एक्ट की कार्रवाही की गई। किसी अपराध में संतोष बंदेवार निवासी ग्राम कटकुही को धारा 109 आईपीसी का आरोपी बनाया गया एवं ग्राम पर्वतघोघरी निवासी पीरु मवासी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 13/19 धारा 34 ए आबकारी अधिनियम की कार्यवाही की गईं, जिसमें 28 नग प्लेन मदिरा कीमती करीबन 1400 जप्त की गई। एवं ग्राम कटकुही निवासी निक्की पिता केशव साहू के विरुद्ध अपराध क्रमांक 14/19 धारा 34 ए आबकारी अधिनियम की कार्यवाही की गई जिसमें 12 पाव अंग्रेजी शराब एवं दो बियर करीब 1740 रुपए जप्त की गई सभी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किए गए। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जागृति साहू, सहायक उपनिरीक्षक नरेश शर्मा, प्रधान आरक्षक बृजेश रघुवंशी, आरक्षक नितेश, हितेंद्र ,पुष्पराज ,योगेश टीम का सहयोग रहा।