नक्सलियों का सहयोगी गिरफ्तार 

नक्सलियों का सहयोगी गिरफ्तार 

नक्सलियों का सहयोगी गिरफ्तार

मोतीनाला पुलिस को मिली सफलता

Syed Sikandar Ali
मंडला - विधानसभा चुनावों को निर्विघ्न संपन्न कराने के मकसद से जिले के नक्सल प्रभावित थानों में पुलिस द्वारा निरंतर सर्चिंग की जा रही है। ऐसी ही सर्चिंग के दौरान पुलिस को नक्सली गतिविधियों से संबंधित सूचनाएं लगातार मिल रही थी। मोती नाला थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को जानकारी मिली कि ग्राम भमोरी निवासी शंकरलाल धुर्वे विधि विरुद्ध गतिविधियों में संलिप्त है।
[caption id="attachment_6" align="aligncenter" width="353"] bhavtarini[/caption] वह जंगल में घूमता फिरता रहता है। 21 नवंबर को देहात भ्रमण के दौरान निरीक्षक निलेश परतेती थाना प्रभारी मोती नाला को मुखबिर से सूचना मिली की शंकर लाल धुर्वे नक्सलियों को सामान उपलब्ध कराता है। वह लोगों को नक्सल से जुड़ने और उनके साथ काम करने के लिए दुष्प्रेरित करता है। वह अभी जंगल की तरफ थैले में कुछ सामान लेकर गया है। सूचना के मद्देनजर फोर्स के साथ भमोरी के जंगल में सरगर्मी से शंकर लाल धुर्वे की तलाशी शुरू की गई जिस पर मुखबिर की सूचना सही पाई गई। आरोपी शंकर लाल धुर्वे धुर्वे उम्र 30 साल निवासी ग्राम भमोरी के कब्जे से एक थैले में लाल सफेद रंग की लूज वायर, एक बैटरी 12 वाट 2.5 एएच, 3 बड़े पैकेट रस्सी बम, एवरेडी के 8 सेल, 8 जोड़ी जूते, नीले रंग की प्लास्टिक तथा आपत्तिजनक सामग्री पर्चे मिले। जिसमें विधि द्वारा स्थापित राज्य एवं केंद्र सरकार के विरुद्ध माओवादियों के समर्थन वाले साहित्य प्राप्त हुआ। आरोपी शंकर लाल धुर्वे से उक्त सामग्री को रखने के विषय में पूछताछ करने पर उसने नक्सलियों के लिए लाना बताया। सामग्री का प्रयोग नक्सलवादियों के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने हेतु बुलाए जाने की जानकारी दी। आरोपी शंकर लाल धुर्वे के विरुद्ध मोतीनाला थाने में विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की धारा 1967 की धारा 13 के अंतर्गत कायम कर विवेचना में लिया गया है। उक्त कार्रवाही में निरीक्षक नीलेश परतेती थाना प्रभारी मोतीनाला, उपनिरीक्षक आनंद सिंह, आरक्षक 103 दशरथ कुलस्ते, आरक्षक 150 आशीष मरकाम, आरक्षक 447 गजरूप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।