पड़ोसी ने किया बच्ची से रेप और पहचान छिपाने कर दी हत्या

पड़ोसी ने किया बच्ची से रेप और पहचान छिपाने कर दी हत्या
Brijesh parmar उज्जैन।ईंट भट्टे के मकान से सोते हुए गायब हुई 5 वर्षीय बच्ची के हत्या का सनसनीखेज मामला पुलिस ने खोल लिया है।बच्ची के पड़ोस में रहने वाला 19 वर्षीय युवक ही आरोपी निकला है।पुलिस ने आरोपी से अपहरण,बलात्कार और हत्या के मामले का दोहराव करवा कर भी देखा है। उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 07जून को थाना महाकाल क्षेत्र अंतर्गत लालपुल -भूखी माता स्थित ईंट भट्टे पर रहनेवाले परिवारजन ने थाना महाकाल मेंआकर अपनी पाँच वर्षीय बच्ची  केअपहरण हो जाने की सूचना दी थी। जिस पर से थाना में अपराध क्रं.324/19 धारा 363 भादवि कापंजीबद्ध कर विवेचना में लेकरबच्ची की पतारसी के प्रयास किए थे। लगातार 7 8  घंटे की सर्चिग केबाद अपहृता का शव घटनास्थल केसमीप ही क्षिप्रा नदी में तैरता हुआमिला था। बच्ची के शव कीबरामदगी कर उसका पोस्टमार्टमकराया गया। रिपोर्ट में शव पर चोट के निशान व प्रथम दष्टया बलात्कार की स्थिति सामने आने पर आरोपी की खोजबीन तेज की गई।घटना की जानकारी लगने पर आईजी उज्जैन झोन राकेश गुप्ता एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक  उज्जैन रेंज अनिल शर्मा ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर महत्वपूर्ण बिंदुओं के तहत जांच में लगे अधिकारियों को निर्देश दिए थे। पुलिस अधीक्षक सचिनअतुलकर ने घटनास्थल का अवलोकन कर  अपहरण से लेकर हत्या तक के सभी पहलुओ के मद्देनजर  प्रकरण  की  संवेदनशीलता को देखते  हुए  तत्काल  अतिरिक्त पुलिस  अधीक्षक  झोन-2  नीरज पाण्डे  के  नेतृत्व में एसआईटी ने कामकरना शुरू किया । एसआईटी ने संदेहियो से पूछताछशुरू की गई। घटनास्थल केआसपास मौजूद लोगों की जानकारीएकत्रित करना शुरू की गई ।एफएसएल की वैज्ञानिक अधिकारी डा.प्रिती गायकवाड ने घटनास्थलनिरीक्षक व वैज्ञानिक साक्ष्यएकत्रिकरण किए गए। रूप सेलगाया गया। प्रकरण  की  गंभीरता को  देखते  हुए  उज्जैन  जिले  में  पूर्व  मेंपदस्थ  निरीक्षक  दीपिका  शिन्दे  को विशेष  रूप  से  एसटीएफ  उज्जैन  सेबुलाकर  इस  प्रकरण  की विवेचनाटीम में शामिल किया गया। चूकिं अपहृता के साथ बलात्कार करउसकी हत्या की गई थी इससे येप्रथमदृष्टया यह स्पष्ट लग रहा था किआरोपी अपह्रता से पूर्व से भलीभांतिपरिचित है। इसी आधार परघटनास्थल के आसपास के परिचितलोगों को संदेह के दायरे पर लेकरपूछताछ प्रारंभ की।पूछताछ केदौरान संदेही शिवा राव मराठा जो कि बच्ची की झोंपडी से लगे हुए झोंपडी में ही निवास करता है से प्रारंभिक पूछताछ की गई तो  पूछे गये प्रश्नों का उसके द्वारा दिये गयेजबाव तस्दीक करने पर सही नहींपाये गये । संदिग्ध को बच्ची जिसकोपूर्व से भलीभांति पहचानती थी। इन तथ्यों के आधारित संदेह पुख्ता होने पून: इंट्रोगेशन टीम ने  कढाई सेपूछताछ की तो संदेही ने  अपना जुर्मकबूल करते हुए सम्पूर्ण घटनाक्रमबताया। आरोपी शिवा ने बताया किवह 6- 07जून की दरम्यानी रातकरीब तीन बजे जब महाकाल मंदिरपरिसर में स्थित हार फूल की दुकानमें काम करके वापस ईंट भट्टा स्थितअपने घर लौटा तो सीधे उस कमरे मेंपहुँचा जिसमें अपहृता सहित अन्यलोग भी सो रहे थे। कमरे कादरवाजा अंदर से बंद होने पर उसे ईंटहटाकर खोला और मृतिका को सोयीस्थिति में उठाकर पास ही खेत में लेगया जहाँ उसके साथ दुष्कर्म कर ईंटमारकर उसकी हत्या कर दी ।शव कोछिपाने की नीयत से पास ही क्षिप्रानदी में फेंक दिया।आरोपी के जूर्म स्वीकारने पर उसे घटनास्थल ले जाकर एक बार पून: उससे वारदात की पूर्नरावृत्ति करवा कर देखा गया,जिसे उसने हुबहु अंजाम दिया।पुलिस ने आरोपी से खून से सने कपडे़,खेत में जहां आरोपी ने हत्या को अंजाम दिया वहां से खून सनी मिट्टी सहित अन्य वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए हैं।  आरोपी शिवा को भादवि की धारा 449, 376 (A)(B), 366, 302, 201 भादवि एवं धारा 5, 6पाक्सो अधिनियम एवं धारा 3(2)(5) एससी एसटी एक्ट में गिरफ्तारकिया गया। प्रकरण में अग्रिमविवेचना की जा रही है।आरोपी शिवा के पिता इसी ईंट भट्टे पर काम करते हैं और बच्ची के मकान के पास ही उनका भी मकान है। आरोपी को अधिक से अधिक सजा के लिए इस प्रकरण में पुलिस ने शवबरामद होने के बाद प्रकरण मेंउपसंचालक अभियोजन साकेतव्यास एवं एडीपीओ उमेश तोमर केद्वारा अग्रिम विवेचना हेतु महत्वपूर्णविधिक राय ली गई है। पुलिसमहानिरीक्षक उज्जैन झोन राकेशगुप्ता ने आरोपी की गिरफ्तारी हेतुतीस हजार रूपये के ईनाम कीघोषणा की गई है।