नीमच, धार और मंडला की टीम ने अगले राउंड में किया प्रवेश 

नीमच, धार और मंडला की टीम ने अगले राउंड में किया प्रवेश

सब जूनियर राज्य स्तरीय बालक फुटबॉल प्रतियोगिता हो रहे रोचक मुकाबले

nimach-dhar-and-mandlas-team-entered-the-next-round
Syed Javed Ali
मंडला - मृदा एजुकेशन सोसायटी फुटबाल समिति मंडला जिला प्रशासन एवं ब्रिज ऑक्सफोर्ड बैंगलोर के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय महात्मा गाँधी स्टेडियम में 14 वर्ष से कम आयु के बालकों का सब जूनियर राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। 23 जुलाई से शुरू हुई इस प्रतियोगिता का समापन 30 जुलाई को होगा। आयोजन समिति के सचिव पंकज उसराठे ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश फूटबाल संघ से मान्यता प्राप्त 24 जिलों की टीम भाग ले रही है। इसमें मण्डला, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, शाजापुर, देवास, ग्वालियर, हरदा, बड़वानी, मंदसौर, बालाघाट, जबलपुर, धार, सिहोर, इंदौर, भोपाल, शिवपुरी, सिंगरौली, नीमच, रायसेन, रेवा, होशंगाबाद, खांडव, विदिशा और बैतूल की टीम शामिल है। nimach-dhar-and-mandlas-team-entered-the-next-round प्रतियोगिता के दौरान बेहतर खिलाडियों का चयन मध्य प्रदेश टीम के लिए किया जायेगा। 1 अगस्त से 12 अगस्त तक चयनित खिलाड़ियों का कैंप मंडला में आयोजित होगा। यह टीम राष्ट्रीय फूटबाल प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। सोमवार को खेले गए मैच में नीमच, धार और मंडला की टीम ने जीत दर्ज कर प्रतियोगिता के अगले राउंड में प्रवेश किया। nimach-dhar-and-mandlas-team-entered-the-next-round मंगलवार को पहला मैच नीमच और रायसेन के बीच खेला गया जिसमे नीमच की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 3 / 0 से जीत दर्ज की। नीमच की तरफ से कार्तिक चौहान, गौरव दूरियां और दीपांशु ने गोल किये। दूसरा मैच बुरहानपुर और धार के बीच खेला गया जिसमे 4 / 1 से धार ने विजय हासिल की। धार की तरफ से जयराज ने 2 और अमन व धनंजय ने 1 - 1 गोल किया। बुरहानपुर की तरफ से 1 मात्र गोल सुमित ने किया। तीसरा मैच मेजबान मंडला और शिवपुरी के बीच खेला गया जिसमे मंडला की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए शिवपुरी को 3 / 0 से शिकस्त देकर प्रतियोगिता के अगले राउंड में प्रवेश किया। मंडला की तरफ से अंकित, देवेन्द्र और महेंद्र ने गोल किया। फ्री किक पर देवेंद्र द्वारा किये गए गोल को काफी सराहा गया। फुटबॉल के नेट में जाते ही पूरे मैदान में मौजूद दर्शकों के साथ - साथ मंच पर मौजूद अतिथि भी अपनी कुर्सियों से उछल पड़े। nimach-dhar-and-mandlas-team-entered-the-next-round बुधवार को सीहोर व सिंगरोली हरदा और हरदा व होशंगाबाद के बीच मुकाबला होगा। इस प्रतियोगिता में पंकज उसराठे मण्डला, नजीर खान नीमच, मनोज कनोजिया सिहोर, अक्षय कनोजिया सिहोर, रोहित लांजीवार बालाघाट, आकाश बालाघाट और शिवा नंदा नैनपुर निर्णायक की भूमिका निभा रहे है। आशीष पिल्लई टीम सिलेक्टर है जो खिलाडियों पर चयन के लिए नज़र रखे हुए है। nimach-dhar-and-mandlas-team-entered-the-next-round इस दौरान राम कृष्ण सेवाश्रम, देवदरा के स्वामी जी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुजान सिंह रावत, असिस्टेंट कलेक्टर शेर सिंह मीणा, जिला खेल एवं युवा अधिकारी रविंद्र ठाकुर, जिला हॉकी संघ के सचिव सैयद कमर अली, जिला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष डॉ. दिलीप शर्मा, वरिष्ठ खिलाडी वासुदेव गुप्ता व पुरसोत्तम उसराठे, पार्षद बसंत चौधरी सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता के आयोजन में फुटबॉल आयोजन समिति के अध्यक्ष गोल्डी कुलस्ते, सदस्य दिग्विजय सिंह आदि उल्लेखनीय भूमिका का निर्वहन कर रहे है।