570 आवेदनों में से 135 का मौके पर किया निराकरण

570 आवेदनों में से 135 का मौके पर किया निराकरण

जनसमस्याओं के निराकरण हेतु आपकी सरकार आपके द्वार

asish malviya अशोकनगर। क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की मंशानुरूप जिले के आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए आपकी सरकार आपके द्वार जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रथम जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन विकासखण्ड अशोकनगर के तहसील प्रांगण शाढौरा में किया गया। इस आशय के विचार अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह द्वारा बुधवार को शाढौरा में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में व्यक्ति किये। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, जिला वनमण्डलालिकारी संजय सिंह चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिपं अजय कटेसरिया, एसडीएम नीलेश शर्मा सहित जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी तथा बडी संख्या में आवेदकगण उपस्थित थे। विधायक श्री सिंह ने कहा कि आमजन को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए इधर उधर न भटकना पड़े। इसी अवधारण को ध्यासन में रखते हुए जनसमस्याध निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। सभी अधिकारी मानवीय सरोकरों को ध्या न में रखकर शिविर में आने वाले आवेदकों की सकारात्मरक मदद करें तथा शासकीय योजनाओं का लाभ दिलायें। अधिकारी गण आवेदकों की संतुष्टि एवं उम्मीदों पर खरा उतरकर विभिन्न समस्याओं एवं शिकायतों का निराकरण मानवीय आधार पर कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा ने कहा कि जनसुनवाई के अतिरिक्त जनसमस्याओं के निराकरण के लिए पूरे जिले में जन समस्या निवारण शिविरों का आयोजन कराया जा रहा है। जिसमें आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीणजन की समस्याओं का मौके पर ही आसानी से निराकरण अधिकारियों द्वारा कराया जाता है। उन्होंंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवेदकों द्वारा प्राप्त आवेदनों का निराकरण गंभीर होकर नियमों के दायरे में कराना सुनिश्चित करें। उन्होंंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पूर्ण दायित्व एवं कर्तव्योंं के साथ जनसेवक के रूप में समस्याओं को सुनें और उनका निराकरण करायें। उन्होंने बताया कि शिविर में विभिन्न समस्या मूलक 570 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से 135 आवेदनों का निराकरण मौके पर किया गया है। शेष 435 आवेदनों के निराकरण हेतु 10 फ रवरी तक की समय सीमा में संबंधित विभागों द्वारा जायेगा। कलेक्टर एवं विधायक ने सुनी आवेदकों की समस्याएं:- जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा तथा विधायक श्री सिंह द्वारा आवेदकों की समस्याओं को समक्ष में सुना तथा निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। शिविर में शाढौरा निवासी फु ल्लास द्वारा सीमाकंन कराये जाने संबंधी आवेदन पर कलेक्टर ने तहसीलदार को निर्देशित किया कि दो दिवस में सीमाकंन कराया जाए। इसी प्रकार रफ ीक पटेल द्वारा प्रधानमंत्री आवास की किस्त दिलाये जाने संबंधी आवेदन पर कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए कि पात्र हितग्राहियों के खाते में एक सप्ताह में राशि ट्रांसफ र कराई जाना सुनिश्चित किया जाए। श्रीमति रचना शर्मा द्वारा पति पर झूठा प्रकरण दर्ज कर प्रताडि़त करने संबंधी आवेदन पर कार्यवाही किये जाने संबंधी जांच के निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये। शिविर में खाद्यान पर्ची, गरीबी रेखा में नाम जोडे जाने, सीमाकंन, विद्युत, पेंशन, आवास, फ सल ऋ ण माफ ी संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। विभागीय योजनाओं की दी गई जानकारी:- शिविर में विभागीय अधिकारियों द्वारा शासन द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई।