OnePlus 7 हो सकता है वनप्लस का पहला 5G फोन
नई दिल्ली
चीन की कंपनी OnePlus अगले साल 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। ऐसा माना जा रहा है यह फोन OnePlus 7 होगा। हालांकि अब तक फोन की कोई भी डिटेल लीक नहीं हुई है, लेकिन लॉन्च होने वाले नए स्मार्टफोन की एक तस्वीर ट्विटर पर सामने आई है, जिससे इसके डिजाइन का पता चलता है।
इस लीक इमेज को टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है। इस फोटो में वनप्लस के दो अधिकारी आपस में बात करते नजर आ रहे हैं, वहीं उनमें से एक कंपनी के सीईओ पीट लाउ हैं। तस्वीर में जो फोन नजर आ रहा है, उसे लेकर ये कहा जा रहा है कि यह फोन वनप्लस 7 ही हो सकता है। हालांकि यह बात कन्फर्म नहीं है।
EXCLUSIVE! Here's your first look at an upcoming OnePlus Device I don't know much about. This image shows the device in prototype/designing stage and it is not final but this is probably how the device may end up looking. That's Pete (CEO of OP) in the img and the device itself. pic.twitter.com/Yau9EsgSDy
— Ishan Agarwal (@IshanAgarwal24) 19 December 2018
फोटो में एक फोन प्रेजेंटेशन की स्क्रीन पर, तो दूसरा पीट लाउ के हाथ में नजर आ रहा है। हालांकि इसमें सिर्फ फोन की बैक साइड नजर आ रही है। बैक पर एक सर्कल नजर आ रहा है जिसमें दोनों रियर कैमरे का सेटअप दिए जाने की बात कही जा रही है। कैमरा का डिजाइन मोटोरोला फोन की तरह ही दिख रहा है। अगर वाकई यह वनप्लस 7 है तो इतना तो तय है कि कंपनी इस फोन के कैमरे पर ज्यादा फोकस कर रही है।
बता दें कि सबसे पहले 5जी स्मार्टफोन की रेस में कई कंपनियां शामिल हैं। कुछ वक्त पहले वनप्लस ने यह भी पुष्टि कर दी थी कि कंपनी के पहले 5जी स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 मोबाइल प्लैटफॉर्म दिया जाएगा। ग्राहकों को इस प्रोसेसर के साथ स्पीड, परफॉर्मेंस और वायरलैस एक्सपीरयंस का नया समय देखने को मिलेगा।