विपक्ष एक ऐसी बारात की तरह, जिनके पास नहीं है दूल्हा: केशव मौर्य

विपक्ष एक ऐसी बारात की तरह, जिनके पास नहीं है दूल्हा: केशव मौर्य
गाजीपुर,  उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वो एक ऐसी बारात की तरह है, जिनके पास दूल्हा ही नहीं है। उन्होंने कहा कि अमेठी और रायबरेली की जनता कांग्रेस से दुखी है, लेकिन हमारी सरकार वहां का भी विकास बिना भेदभाव के कर रही है। उनको पता है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी की सरकार बनते ही गरीबों और किसानों की समस्या दूर हो जाएगी। उपमुख्यमंत्री शुक्रवार को गाजीपुर पहुंचे। यहां उन्होंने करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा भी मौजूद थे।