PKL 2019: गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स ने तमिल थलाइवास को दी करारी शिकस्त
पंचकूला
गुजरात फार्चूनजाइंट्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के एकतरफा मैच में तमिल थलाइवास को शनिवार को यहां 50-21 से करारी शिकस्त दी। गुजरात की तरफ से रोहित गुलिया (11 अंक) और सोनू (15 अंक) ने सुपर 10 हासिल किए, जबकि तमिल थलाइवास की टीम प्रभाव छोड़ने में नाकाम रही। यह वर्तमान सत्र में तीसरा मौका है, जबकि तमिल थलाइवास की टीम ने एक मैच में 50 या इससे अधिक अंक गंवाये।
दबंग दिल्ली की टीम प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के पंचकूला लेग में रविवार को ताऊ देवीलाल स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में पुनेरी पल्टन के खिलाफ होने वाले मुकाबले को जीतना चाहेगी।
इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली सबसे पहली टीम बनी दबंग दिल्ली इस समय अंकतालिका में 18 मैचों में 77 अंकों के साथ टॉप पर कायम है। दबंग दिल्ली ने अपने पिछले मैच में पटना पाइरेट्स को पटका है और अब उसकी नजरें इस सीजन में पुनेरी को लगातार दूसरी बार पटकने पर लगी हुई है।
इस सीजन में दबंग दिल्ली की टीम पुनेरी पल्टन को पराजित कर चुकी है। दबंग दिल्ली के स्टार रेडर और सुपर-10 के बादशाह नवीन कुमार ने पुनेरी के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर कहा कि टीम पुनेरी से मिलने वाली चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है।