पटना एमपी-एमएलए कोर्ट में राहुल गांधी की पेशी आज
पटना
एमपी-एमएलए कोर्ट की विशेष अदालत में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को उपस्थित होंगे। उनके खिलाफ मानहानि का एक मुकदमा इस अदालत में चल रहा है।
राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का यह मुकदमा बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया है। उन्होंने 13 अप्रैल को बेंगलुरु के काकोर की चुनावी सभा के दौरान मोदी उपनाम वाले लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर लगाया है। उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया है कि मोदी उपनाम वाले लोगों का उपहास उड़ाया गया है। मेरे नाम में भी मोदी उपनाम है। मेरा भी लोगों ने उपहास उड़ाया है। इससे मेरी प्रतिष्ठा धूमिल हुई है।
इसी आरोप में पटना के तत्कालीन सीजेएम ने संज्ञान लिया और मामले का ट्रायल करने के लिए इसे एमपी-एमएलए कोर्ट में भेज दिया। शनिवार को इस मुकदमे में सुनवाई है। एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश गुंजन कुमार इस मामले की सुनवाई कर रहे हैं। हालांकि राहुल गांधी की ओर से इस मुकदमे में अनुपस्थित रहने के लिए एक आवेदन कोर्ट में दाखिल किया गया है।
पटना सिविल कोर्ट के एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष जज की अदालत में शनिवार को राहुल गांधी के आने को लेकर शुक्रवार की शाम ही एसपीजी की टीम और पटना पुलिस के डीएसपी ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा का जायजा लिया। वहीं जिला जज ने भी एमपी-एमएलए कोर्ट जाकर व्यवस्था का निरीक्षण किया। साथ ही कर्मचारियों को नोटिस बोर्ड और कोर्ट परिसर की साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया। बहरहाल साढ़े दस बजे से कोर्ट में न्यायिक कार्य शुरू हो जाता है। एसपीजी के दस्ते ने कोर्ट परिसर के बाहर और भीतर आने व जाने वाले रास्तों का निरीक्षण किया। पटना के एएसपी चन्द्रशेखर विद्यार्थी और इंस्पेक्टर उमा सिंह ने सुरक्षा का निर्देश कोर्ट परिसर में तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया। राहुल गांधी के आने की खबर वकीलों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ था।