PM मोदी के दौरे को लेकर अमेठी में हलचल, BJP ने तैयारियां की तेज

PM मोदी के दौरे को लेकर अमेठी में हलचल, BJP ने तैयारियां की तेज

अमेठी
3 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी आ रहे हैं। उससे पहले बीजेपी ने मोदी की रैली को लकेर तैयारियां तेज कर दी हैं। लोकसभा प्रभारी के के सिंह और राज्यमंत्री सुरेश पासी ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी प्रधानमंत्री के 3 मार्च को प्रस्तावित दौरे की समीक्षा करने यहां पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने बताया कि मोदी 3 मार्च को दोपहर दो बजे अमेठी पहुंचेंगे। वह अमेठी से जुड़ी तमाम विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। योगी ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि अमेठी के हर गांव में सरकार की योजनाओं का कम से कम एक बोर्ड तत्काल लगाया जाए। आयुष्मान भारत एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लोगों की जिंदगी बदल देने वाली योजनाएं हैं। लोगों को इसकी जानकारी होनी चाहिए।

वहीं फैजाबाद मंडल के कमिश्नर मनोज मिश्रा व डीआईजी डॉ. संजीव गुप्ता भी यहां पहुंचकर पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं। दोनों अधिकारियों ने जिला व पुलिस प्रशासन को पीएम के कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की समस्या न होने की बात कही। साथ ही रैली स्थल पर बीजेपी की ओर से 2 लाख से अधिक भीड़ आने की बात को उन्होंने गंभीरता से लिया। उन्होंने भीड़ के बैठने व उनके वाहनों के खड़े होने के लिए पहले से ही सभी तैयारियां व रुट वार वाहनों के लिए स्थान तय करने की बात कही।