तरक्की मुस्कुराई, मेहनत रंग लाई

तरक्की मुस्कुराई, मेहनत रंग लाई

तरक्की मुस्कुराई, मेहनत रंग लाई

मण्डला को मिली वैटनरी कॉलेज की सौगात

मेडिकल कॉलेज का सपना भी जल्दक होगा साकार

progress-smiled-hard-work-paid-off Syed Javed Ali मण्डला - प्रदेश की कांग्रेस नीत कमलनाथ सरकार विकास के नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। पिछले एक साल में प्रदेश की सरकार ने जन जन से जुड़कर सबकी अपेक्षाओं और उम्मीदों को पूरा करने का काम किया है। विकास की जिन संभावनाओं पर मण्डला जिले का विकास किया जाना था वह पिछले वर्षों में नहीं किया जा सका और इन्ही संभावनाओं को हमारी वर्तमान प्रदेश सरकार के मुखिया ने पहचानकर मण्डला जिले को विकास की दौड़ में आगे जाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। इसी क्रम में मण्डला जिले को वैटनरी कॉलेज की सौगात मण्डला जिले को दी गई है। हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा के शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट पेश करते हुए प्रदेश के वित्त मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री तरुण भनौत ने पशुपालन विभाग के बजट में मण्डला जिले में एक वैटनरी कॉलेज खोलने की जानकारी प्रस्तुत की। जिसके लिए अनुपूरक बजट में प्रारंभिक राशि का भी प्रावधान किया गया है। इस हेतु जिला प्रशासन को भूमि चिन्हांकन कर शीघ्र जानकारी भेजने के निर्देश भी जारी हो गए हैं। प्रदेश सरकार द्वारा मण्डला जिले को दी गई इस उपलब्धि से मण्डला जिले के विकास के नए द्वार खुलने जा रहे हैं। जिले के लिए प्रदेश की सरकार द्वारा दी गई इस उपलब्धि के लिए जिले की बिछिया विधानसभा के विधायक नारायण सिंह पट्टा, निवास विधायक डॉक्टर अशोक मर्सकोले व कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय सिंह परिहार ने समस्त जिलेवासियों की ओर से विधानसभा सत्र के दौरान ही प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी एवं वित्त मंत्री तरुण भनौत जी का आभार ज्ञापित किया साथ ही विकास की अन्य संभावनाओं को भी मूर्त रूप देने का आग्रह किया। जिले में वैटनरी कॉलेज खुलने से प्रदेश भर के विद्यार्थी अध्ययन हेतु अब मण्डला जिले में आएंगे वहीं जिले के जिन विद्यार्थियों को वैटनरी की पढ़ाई के लिए बाहर जाना पड़ता था उन्हें अब जिले में ही इसकी पढ़ाई की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही जिले में रोजगार व व्यवसाय के भी अन्य माध्यम विकसित होंगे। मेडिकल कॉलेज का सपना भी जल्दज साकार होने जा रहा है प्रवेश की कमलनाथ सरकार ने मेडिकल कॉलेज स्था पना के लिए स्थाोनीय स्तरर पर समस्ता औपचारिकताए पूरी कर ली है इसके लिए जिले के ग्राम गोंझी में भूमि का चिंहान्कजन भी कर लिया गया है। केन्द्रम सरकार से बजट आवंटन होते ही मेडिकल कॉलेज के लिए आवश्य्क निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ किये जायेंगे यह प्रदेश की कमलनाथ सरकार की दृढ इच्छाय शक्ति है जिसकी वजह से विकास से अछूते रहे मण्डदला जिले के लिए विकास के द्वार निरंतर खुल रहे हैं आने वाले समय में और भी उपलब्धियाँ है जो मण्डजला जिले को मिलने वाली है। उक्त जानकारी कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा व निवास विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले दी।