बालोद, मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह के लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘‘रमन के गोठ‘‘ की 35वीं कड़ी के प्रसारण को आज बालोद जिले में उत्साहपूर्वक सुना गया। ‘‘रमन के गोठ‘‘ सुनकर नयापारा बालोद के किसान श्री गुलाब साहू ने खुष होकर कहा कि मुख्यमंत्री ने धान के समर्थन मूल्य बढ़ाने की घोषणा के बारे में बताया, वह बहुत अच्छा लगा। मुख्यमंत्री ने रेडियो कार्यक्रम में बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस वर्ष धान के समर्थन मूल्य मे 200 रूपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है। इससे किसानों को 1550 रूपए से बढ़कर 1750 रूपए समर्थन मूल्य के रूप में मिलेगा। यह उसे बहुत अच्छा लगा।

‘‘रमन के गोठ‘‘ सुनकर वार्ड क्रमांक चार की सुषीला बाई ने प्रसन्नतापूर्वक कहा कि मुख्यमंत्री ने हरियाली तिहार और रथयात्रा की बधाई दी, जो उसे काफी अच्छा लगा। रमन के गोठ सुनकर वार्ड क्रमांक आठ के सैफ कुरैषी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने संचार क्रंाति योजना और डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के बारे में विस्तारपूर्वक बताया, जो काफी ज्ञानवर्धक लगा।
संजय नगर बालोद के रमेष कुमार ने ‘‘रमन के गोठ‘‘ सुनकर कहा कि मुख्यमंत्री ने खेती-किसानी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाॅ दी, वह काफी सराहनीय है। मुख्यमंत्री ने जमीन में उन्नत बीज बोने, बोनी की उन्नत विधियों के बारे में बताया, जिसमें कम बीज और कम पानी की आवष्यकता होती है तथा उत्पादन अधिक होता है। यह उसे प्रेरणादायी लगा।