Redmi 9 Prime आज दोपहर 12 बजे से सेल में होगा उपलब्ध 

Redmi 9 Prime आज दोपहर 12 बजे से सेल में होगा उपलब्ध 

 नई दिल्ली  

शाओमी का नया फोन रेडमी 9 प्राइम आज भारत में सेल के लिए उपलब्ध होगा। ये स्मार्टफोन 5,020 एमएएच की बैटरी के साथ आता है और इसमें मीडियाटेक के Helio G80 चिपसेट भी है। आज दोपहर 12 बजे से एमआई की आधिकारिक वेबसाइट  mi.com पर इसकी फ्लैश सेल चालू होगी, ये फ्लैश सेल होगी इसलिए सेल के शुरू होने के बाद ही फोन के जल्दी बिकने की संभावना होगी। Redmi 9 Prime का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट 9,999 रुपये का होगा। वहीं 128 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपये होगी। ये स्मार्टफोन 'मैट ब्लैक', 'मिंट ग्रीन', 'स्पेस ब्लू' और 'सनराइज फ्लेयर' के चार कलर ऑपशन्स में आता है। 

 Redmi 9 Prime में टॉप पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 होगा, इसमें 6.53-इंच का फुल एचडी + डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में स्पलैश रेसिसडैंस के लिए P2i कोटिंग उपलब्ध है। इसमें चार रियर कैमरे हैं जिनमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल हैं। इसके अलावा सेल्फी के लिए 8 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
5,020mAh की बैटरी के अलावा स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए 18W तक फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट है। Xiaomi का कहना है कि फोन एक बार चार्ज करने पर दो दिन तक चल सकता है। Redmi 9 Prime में कनेक्टिविटी के लिए 3.5 मिमी हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.0, VoWiFi, शामिल हैं। स्मार्टफोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और चेहरे की पहचान करके फोन अनलॉक करने की सुविधा है ये फोन एंड्रॉएड 10 पर आधारित है।