घरों में घुसा पानी, मूसलाधार बारिश से सड़कें लबालब

ग्वालियर रविवार सुबह से रुक रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश ने जहाँ लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है वहीं प्रशासनिक इंतजामों की पोल खोल दी है। रविवार को तडके साढ़े चार बजे लोग जब गहरी नींद में थे तब अचानक से मूसलाधार बारिश ने उनका स्वागत किया। करीब दो घंटे तक बरसे मेघों ने जहाँ मौसम में ठंडक घोल दी वही सड़कें लबालब हो गई, स्वर्ण रेखा नाला सहित अन्य छोटे बड़े नाले उफान पर आ गए। तारागंज क्षेत्र से बहने वाले स्वर्ण रेखा नाले किनारे खड़े वाहन नाले में बह गए। उधर रॉक्सी पुल के आसपास सड़क पर कड़ी बसे कार और सवारी वाहन पानी में डूब गए। नदी नाले जैसा बना दिया तो मोहल्लों और कॉलोनियों को तालाब बना दिया। हरिशंकर पुरम, श्रीराम कॉलोनी, दर्पण कॉलोनी सहित सैकड़ों कॉलोनियों और मोहल्लों के घरों में पानी भर गया। करीब दो घंटे बारिश होने के बाद थम गई तो लोगों ने घरों से पानी निकालना शुरू किया और दिनचर्या शुरू की लेकिन दिन में फिर रुक रुक कर तेज बारिश होती रही जिसने दिन भर लोगों का जीना मुहाल कर दिया। बारिश के बाद बने जलभराव के हालात ने नगर निगम के इंतजामों की पोल खोल दी। निगम के नाला नाली सफाई के दावे खोखले साबित हुए। जलभराव से लोगों की परेशानी बढ़ गई। पानी का निकास नहीं होने से पानी लोगों के घरों में घुस गया जिसने उनकी गृहस्थी का सामान ख़राब कर दिया। लोग दिन भर नगर निगम ऑफिस फोन लगाकर कहीं फायर ब्रिगेड को बुलवाते रहे कहीं सीवर सक्शन मशीन को। बहरहाल एक दिन लगातार हुई बारिश ने शहर का हाल बेहाल कर दिया ऐसे में यदि लगातार बारिश हो गई तो क्या हालात होंगे समझा जा सकता है.