भाजपा सरकार में ई-टेंडरिंग के जरिए 4 हजार करोड़ का घोटाला: कैग की रिपोर्ट

भाजपा सरकार में ई-टेंडरिंग के जरिए 4 हजार करोड़ का घोटाला: कैग की रिपोर्ट
रायपुर,  नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ में भाजपा के सत्ता में रहते हुए सरकारी धन के इस्तेमाल में भारी घपले की बात सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा सरकार में ई-टेंडरिंग के जरिए 4,601 करोड़ रुपए का बंदरबाट किया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकारी योजनाओं के लिए दी गई मोदी रकम का कोई हिसाब पिछली सरकार के पास नहीं था। ई-टेंडरिंग के जरिए हुआ बड़ा घोटाला प्रिंसिपल अकाउंटेंट जनरल विजय कुमार मोहन्ती ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कैग की रिपोर्ट 3 सेक्टर पर बनाई गई है। रिपोर्ट में करोड़ों रुपए का घोटाला उजागर हुआ है। उन्होंने बताया कि अफसरों के मिलीभगत से हुआ घोटाला है। मिल रही खबरों के अनुसार भाजपा सरकार ने इतनी बड़ी रकम किन मदों में खर्च किया, इस संबंध में कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाई। प्रदेश की मौजूदा सरकार अब इस मामले की जांच कराने की बात कर रही है।