गर्मियों में लाइट कलर हैं डिजायनर्स चॉइस
गर्मियां अब पूरे चरम पर हैं ऐसे में हमें अपने वॉरड्रोब में भी कुछ बदलाव करने होंगे ताकि हम जो पहनें वह हमें परफेक्ट लुक देने के साथ ही मौसम के हिसाब से सूट भी करे। सबसे पहले तो आप अपने डार्क कलर की ड्रेसेज को उठाकर अलग रख दीजिए और लाइट कलर की ड्रेसेज को निकालकर आगे की ओर रख लीजिए।
इस मौसम में आप वाइट के साथ-साथ, वैनिला, बेबी पिंक, पीच, स्काई ब्लू और लेमन यलो कलर की ड्रेसेज सिलेक्ट कर सकती हैं। डिजायनर वरुण बहल ने तो गर्मियों के वेडिंग सीजन के लिए स्पेशल वाइट कलर की ड्रेसेज डिजायन की हैं। उन्होंने बताया कि इस बार पारंपरिक परिधानों में भी वाइट कलर ट्रेंडिंग है।
वहीं डिजायनर रीना सिंह ने समर वाइट को फॉरएवर ट्रेंड बताया है। रीना का मानना है वाइट बेस पर हल्क फ्लॉवरी प्रिंट समर्स के लिए परफेक्ट लुक देते हैं। इनको आप लाइट ब्लू या फिर लाइट पिंक के साथ पेयर कर सकते हैं। कॉटन सिल्क की भी ड्रेसेज इस वक्त ट्रेंड में हैं।
डिजायनर श्रुति संचेटी मानती हैं कि भारत में लगभग 10 महीने गर्मी रहती है तो ऐसे में वाइट का ट्रेंड होना स्वाभाविक है। वरुण ने बताया कि मलमल, ऑरगेंजा, कॉटन और लिनन के फैब्रिक्स गर्मियों के लिए बेस्ट रहते हैं। इन फैब्रिक्स में मिडी, गाउन, शॉर्ट्स और ट्यूनिक्स सब ड्रेसेज अच्छी लगती हैं।