SHOOTING: शहजार रिजवी ने रचा इतिहास, रैंकिंग में बने नंबर-1
नई दिल्ली
वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर शहजार रिजवी अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) की ताजा जारी वर्ल्ड रैंकिंग में मेंस की 10 मीटर एयर पिस्टल में टॉप पर पहुंच गए हैं। भारतीय वायुसेना के इस शूटर ने मार्च में मेक्सिको के गुआडलाराजा में पहले आईएसएसएफ वर्ल्ड कप के फाइनल्स में 242.3 के वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता था।
उन्होंने कोरिया के चांगवान में हाल में खत्म हुए दूसरे वर्ल्ड कप में सिल्वर मेडल हासिल किया जिससे वो मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल में नंबर एक निशानेबाज बनने में सफल रहे। रिजवी के अलावा नौ भारतीय निशानेबाजी ओलंपिक की 15 निशानेबाजी स्पर्धाओं में से छह में टॉप 10 में शामिल हैं।
कॉमनवेल्थ गेम्स के विजेताओं से मिले PM मोदी, खिलाड़ियों को दी ये नसीहत- देखें PHOTOS
गोल्डकोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले जीतू राय मेंस की 10 मीटर एयर पिस्टल में छठे स्थान पर हैं। रवि कुमार और दीपक कुमार मेंस के 10 मीटर एयर राइफल में क्रम से चौथे और नौवें स्थान पर हैं। अखिल शेरोन और संजीव राजपूत मेंस की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में क्रम से चौथे और आठवें स्थान पर हैं।
महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में राष्ट्रमंडल खेलों की गोल्ड मेडलिस्ट मनु भाकर चौथी जबकि मेहुली घोष सातवें स्थान पर हैं। अंजुम मोदगिल महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में आठवें स्थान पर हैं।