राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में गौरेला के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन 6 गोल्ड मेडल किया अपने नाम

रायपुर, दुर्ग में आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय शालेय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में गौरेला के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 6 गोल्ड मेडल जीतकर जिले का गौरव बढ़ाया है। प्रतियोगिता का आयोजन 25 सितंबर 2025 को किया गया, जिसमें टेबल टेनिस के साथ-साथ लॉन टेनिस, जूडो, फेंसिंग, नेटबॉल जैसे कई खेल सम्मिलित थे। छात्र-छात्राओं ने उत्साह और जोश के साथ भाग लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और टीम वर्क को बढ़ावा देना था। इस प्रतियोगिता में गौरेला के खिलाड़ियों ने टेबल टेनिस में परचम लहराते हुए छह स्वर्ण पदक अर्जित किए।
विजयी खिलाड़ियों ने आज कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी से सौजन्य भेट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। कलेक्टर ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे जिले के लिए गर्व की बात है और वे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी सफलता प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी एवं सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी सीमा डेविड भी उपस्थित थीं। सभी अधिकारियों ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विजेता खिलाड़ियों में स्वामी आत्मानंद स्कूल सेमरा से शिवराज सिंह राजपूत, ठाकुर शिवेश सिंह, अक्षत नामदेव, अनंत मिश्रा, सरस्वती शिशु मंदिर गौरेला से आदित्य सोनी और अमिता शिक्षा निकेतन गौरेला से मो. उजैर खान शामिल थे। गौरेला के खिलाड़ियों की इस कामयाबी ने जिले का नाम राज्य में रोशन किया है और अब सभी की निगाहें उनकी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दमदार प्रस्तुति पर टिकी हैं।