एसपी ने जौरा थाने का किया निरीक्षण

awdhesh dandotia मुरैना/जौरा। जिले के पुलिस कप्तान अमित सांघी ने जौरा थाने का निरीक्षण कर विवेचको को पेडिंग मामलों के शीघ्र निराकरण करने, बांछितो को पकडने के निर्देश दिये। SP inspected the Jaura police stationशुक्रवार की रात 8 बजे के लगभग एसपी अचानक जौरा थाने पहुंचे। उन्होंने यहां आकर मामलों की समीक्षा की तो पूर्व थाना प्रभारी की लापरवाही ठुलमुल नीति के चलते काफी मामले पेडिंग पेड थे। उन पेडिग मामलों में कई आरोपितों की गिरफ्तारी भी नही की जाना पाया गया। साथ ही रिकॉर्ड व पेडिग मामलों में अपराधों का निराकरण नही किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस कप्तान द्वारा टीआई डीएस सेंगर को शीघ्र पेडिंग मामलों का निराकरण करने, वांछितो की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये। सांघी द्वारा थाने के सभी विवेचको को विभागीय निर्देशों का पालन करने व पेडिग मामलों को शीघ्र निराकरण के भी निर्देश दिये गये। उन्होंने टीआई को नियमित रूप से वाहनों की चैकिंग करने चोरी गये वाहनों को बरामद करने के भी सख्त हिदायत दी गई। उन्होंने रात में नियमित रूप से गस्त करने, कोचिंगों के आसपास निरीक्षण करने की भी बात कही। एसपी ने बैंकों के आसपास घूमने वाले असामाजिक तत्वों, आवाराओं की गतिविधियों पर भी निगाह रखने के निर्देश दिये। इनका कहना है - शुक्रवार की रात को जौरा थाने के रिकॉर्ड को देखा, पूर्व थाना प्रभारी की लापरवाही के चलते मामले पेडिंग है, उनके निराकरण के निर्देश दिये है। पूर्व थाना प्रभारी की लापरवाही को लेकर कार्यवाही की जा रही है। अमित सांघी, एसपी मुरैना