STF के हत्थे चढ़ा दोहरे हत्याकांड का इनामी आरोपी
कानपुर
उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने प्रतापगढ़ जिले में 2015 में हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपी को कानपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
पुलिस ने बताया कि रामभुवन सिंह, पुत्र स्व. कुंवर बहादुर सिंह लालगंज थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर का निवासी है। एसटीएफ को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि 28 मई 2015 को प्रतापगढ़ में प्यारेलाल सरोज और विक्रम की हत्या का आरोपी रामभुवन कानपुर में छिपा हुआ है। इस हत्याकांड में उसके अलावा अजय सिंह और बीनू सिंह भी आरोपी हैं। जिन्हें पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
मुखबिरों से जानकारी मिलने पर एसटीएफ की टीम ने कानपुर में रिजर्व पुलिस लाइन के पास किराये का मकान लेकर रह रहे रामभुवन को शुक्रवार रात गिरफ्तार किया। हत्या के बाद से ही वह अपने परिवार के साथ कानपुर में रह रहा था। एसटीएफ ने उसे लालगंज थाने की पुलिस के हवाले कर दिया है।