संसदीय कार्य मंत्री ने जोधपुर के केरू में अटल प्रगति पथ का किया विधिवत शिलान्यास

पटेल 2 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा अटल प्रगति पथ
जयपुर। संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने शुक्रवार को जोधपुर जिला स्थित केरू में चुतरपुरी महादेव मंदिर बाग बेरा से आदर्श विद्या मन्दिर स्कूल तक अटल प्रगति पथ का निर्माण कार्य (1.7 किमी) लागत राशि 2 करोड़ रुपये का विधिवत शिलान्यास किया।
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार समावेशी विकास के लिए कटिबद्ध होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा विकसित सड़क तंत्र की दिशा में डेढ़ वर्ष में 21 हजार 650 करोड़ रुपये का व्यय कर 30 हजार 381 किमी सड़कों के विकास कार्य करवाए गए। वहीं 1 हजार 381 गांवों को सड़कों से जोड़ा गया है।
पटेल ने कहा चरणबद्ध रूप से 5 हजार से अधिक आबादी वाले ग्रामीण कस्बों में अटल प्रगति पथ का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चतुर्थ चरण के तहत प्रदेश में लगभग 1600 बसावटों को चरणबद्ध रूप से आगामी 2 वर्षों में डामर सड़कों से जोड़ा जा रहा है।