इंदौर से 60 विद्यार्थियों को चार्टर्ड बस से सरकार ने की मण्डला लाने की व्यवस्था
छात्र छात्राओं ने मुख्यमंत्री श्री चौहान और भाजपा मंडला के प्रति व्यक्त किया आभार
Syed Javed Ali
मंडला - लंबे समय से इंदौर में लॉक डाउन की अवधि में फंसे छात्र छात्राओं को भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष भीष्म दिवेदी की पहल पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता विजेश लुणावत ने मंडला जिले के 60 छात्र छात्राओं को मुफ्त में चार्टर्ड बस द्वारा मंडला भेजने की व्यवस्था की। छात्र छात्राओं को मंडला लाते समय उनकी सुरक्षा सोशल डिस्टेंस सहित चाय नाश्ता का ध्यान रखा गया। नरसिंहपुर में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा छात्र छात्राओं के लिए भोजन व्यवस्था भी की गई है, भाजपा जिला अध्यक्ष स्वयं मंडला चेकपोस्ट में बस के आगमन पर छात्र छात्राओं से मुलाकात करेंगे। चेक पोस्ट में छात्र छात्राओं के लिए भाजपा द्वारा स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई है। छात्र छात्राओं ने लंबे समय बाद मंडला आगमन पर फोन द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त कर भाजपा मंडला को धन्यवाद किया है।
इंदौर में अध्यनरत छात्र छात्राओं को भाजपा कार्यालय मंडला के कंट्रोल रूम से श्री संदीप सिंह, रेवतीरमण कछवाहा द्वारा 2 दिन पूर्व ही बस की गई व्यवस्था संबंधित सूचना दी गई थी, जिसमें बस का इंदौर से मंडला आने का समय तथा बस का रूट चार्ट से भी अवगत कराया गया था। छात्र-छात्राओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए इंदौर में भवर कुआं चौराहा, बीआरटीएस, विजयनगर, नव लखा, गीता भवन, पलासिया, एलाइजी, मंगल सिटी से छात्र छात्राओं को बस में बैठा कर मंडला रवाना किया गया।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कसार ने बताया कि केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, विधायक देव सिंह सैयाम, भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी ने इंदौर में और भी विद्यार्थी जो लॉग डाउन के कारण इंदौर में फंसे हैं उन्हें भी सूचीबद्ध कर लाने की व्यवस्था में जुटे हैं। जिलाध्यक्ष श्री द्विवेदी ने छात्र छात्राओं के अभिभावकों से आग्रह किया है कि वो धैर्य बनाए रखें।