सरस्वती स्कूल ने नेहरू शाला को 8 / 0 से दी मात... 

सरस्वती स्कूल ने नेहरू शाला को 8 / 0 से दी मात... 

सरस्वती स्कूल ने नेहरू शाला को 8 / 0 से दी मात 

2 दिन के विराम के बाद फिर रविवार से शुरू होगी अंतर शालेय बालक वर्ग (गोल्ड कप) फुटबॉल प्रतियोगिता

मंडला - स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम में नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब व खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंडला के संयुक्त तत्वाधान में अंतर शालेय बालक वर्ग (गोल्ड कप) फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को पहला मैच उत्कृष्ट विद्यालय मंडला व केंद्रीय विद्यालय मंडला के बीच खेला जाना था, लेकिन निर्धारित समय तक उत्कृष्ट विद्यालय मंडला की टीम मैदान में नहीं पहुंची जिसके चलते आयोजन समिति ने केंद्रीय विद्यालय मंडला को विजेता घोषित कर दिया। गुरुवार का दूसरा मैच सरस्वती उच्चतर माध्यमिक शाला मंडला और नेहरू शाला महाराजपुर के बीच खेला गया। इसमें सरस्वती स्कूल में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए नेहरू शाला महाराजपुर को 8 जून से मात दी सरस्वती की तरफ से चंद्र प्रकाश ने 5, रोहित ने 2 व प्रमोद ने 1 गोल किया। प्रतियोगिता के आयोजक पंकज उसराठे ने बताया कि शुक्रवार व शनिवार को गणेश विसर्जन के चलते मैच नहीं होंगे। अब 11 सितम्बर 2022, दिन रविवार से पुनः मैच प्रारम्भ होंगे। रविवार को पहला मैच दोपहर 3 बजे शासकीय उत्तर माध्यमिक शाला क्रमांक 2 और भारत ज्योति विद्यालय मंडला के बीच खेला जायेगा। इस मैच के तत्काल बाद दूसरा मैच  केंद्रीय विद्यालय मंडला और महर्षि विद्या मंदिर मंडला के बीच खेला।