बैंक अधिकारियों को कलेक्टर की नसीहत, कहा युवाओं को रोजगार देने पॉजीटिव एटीट्यूट के साथ करें काम
कलेक्टर ने डीएलसीसी की बैठक में आदिवासी वित्त विकास निगम के प्रकरणों पर भी जताई गहरी नाराजगी
Syed Sikandar Ali
मण्डला - कलेक्टर जगदीश चन्द्र जटिया ने डीएलसीसी की बैठक में कहा कि जिले के युवाओं को रोजगार मुहैया कराना हमारी जिम्मेदारी है। जिले का युवा संभावनाओं से भरपूर है। युवाओं को काम देने में हमें हरसंभव मदद करना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि काम के दौरान पॉजीटिव एटीट्यूट बनाये रखें। सरकारी योजनाओं का लाभ देने प्रकरणों को समय सीमा में निपटायें। हितग्राहियों को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाये। अधिकारी कार्य के दौरान लोगों के साथ संवेदनशीलता का व्यवहार रखें एवं पॉजीटिव एटीटयूट रखें। उन्होंने डीएलसीसी की बैठक के दौरान सभी बैंको को दिए गए टारगेट एवं उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की। श्री जटिया ने बैंकर्स पर नाराजगी भी दिखाई जिन्होंने अपने लक्ष्यों को समय पर पूरा नहीं किया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि टारगेट पूर्ति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
कलेक्टर ने आदिवासी वित्त विकास निगम के प्रकरणों पर गहरी नाराजगी दिखाई और कहा कि प्रदर्शन में तत्काल प्रगति दिखायें। उन्होंने स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक तथा आरआरबी को अपने टारगेट को संतुष्टजनक स्तर पर लाने के निर्देश दिये। उन्होंने ऐसे प्रकरणों पर सवाल पूछे जिन्हें बैंकों द्वारा वापस कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से प्रकरणों को वापस न किया जाये। वापसी का आधार पुख्ता होना चाहिए। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि निर्देशों के साथ-साथ उनका क्रियान्वयन भी सुनिश्चित होना चाहिए। उन्होंने पिछली बैंठकों के निर्देशों के पालन में की गई कार्यवाही को विस्तार से जाना। श्री जटिया ने कहा कि बैंक अधिकारी अपनी मानसिकता बदलकर केश स्वीकृत करायें। ग्राहकों से बात भी करें।
श्री जटिया ने प्रमुख बैंको को अपने लक्ष्यों को पूरा कर हितग्राहियों को उपस्थित करने के निर्देश दिये। उन्होंने बैंको से लक्ष्यों को पूरा करने की समयसीमा एवं तारीख मांगी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिले के गरीबों के जीवन को बेहतर करने में सभी पूरी संवेदनशीलता के साथ सहयोग करें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री लाकरा, एलडीएम रणवीर सिंह तथा बैंक अधिकारी उपस्थित थे।