पार्षद ने बिना अनुमति के जुलूश निकाला मामला दर्ज

पार्षद ने बिना अनुमति के जुलूश निकाला मामला दर्ज
santosh meena सीहोर,  मध्यप्रदेश के सीहोर में एक पार्षद के खिलाफ बिना अनुमति के जुलूस निकाल पर प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस के अनुसार नसरुल्लागंज नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 1 पार्षद कैलाश घावरे कल रात को नगर परिषद अध्यक्ष अनीता लखेरा के घर के सामने दुर्गा चौक पर पानी की समस्या को लेकर जुलूस निकाला और नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाकर धरना देने की धमकी दी। बताया जाता है आचार संहिता के चलते कैलाश को प्रदर्शन की अनुमति लेना जरुरी थी लेकिन उनके द्वारा ऐसा नहीं किया गया था जिस पर नगर परिषद के जल कार्य प्रभारी लक्ष्मीनारायण द्वारा इस आशय की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने पार्षद कैलाश सहित उनके साथी रमेश राठौर, अरविंद राठौर और अन्य महिला पुरुषों के खिलाफ प्रकरण कायम कर जांच कार्य शुरु कर दिया है।