नक्सलियों ने हेल्थ केयर सेंटर में की तोड़फोड़

बीजापुर
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने फिर उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए जा रहे भवन में तोड़फोड़ की है.

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के बांडागुड़ा इलाके में स्वास्थ्य विभाग का नया हेल्थ सब सेंटर का निर्माण हो रहा है. नक्सलियों ने शनिवार सुबह इस नव निर्मित हेल्थ सब सेंटर में तोड़फोड़ की दी.

बता दें कि गढ़चिरौली में 41 नक्सलियों के मारे जाने के बाद इनमे काफी बौखलाहट है. बस्तर की सीमा पर भी लगातार हो रहे मुठभेड़ से नक्सली बैकफुट पर है. 4 मई को नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों में बंद का ऐलान किया था. अपनी मौजूदगी दिखाने नक्सली कई इलाके में ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है.