brijesh parmar
उज्जैन। इस वर्ष सर्द मौसम में गुरूवार की रात सीजन की सबसे सर्द रात रही।6किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से चली सर्द हवाओं से न्यूनतम तापमान गिर कर 3.8 डिग्री दर्ज किया गया।शुक्रवार शाम अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री दर्ज किया गया है। सुबह कोहरे के कारण द्रश्य क्षमता प्रभावित होने से वाहन चालकों को परेशानी हुई। ठण्ड व कोहरे से जनजीवन और व्यवस्थाएं प्रभावित हुई हैं। करीब आधा दर्जन ट्रेनें निर्धारित समय से विलंब से उज्जैन पहुंचीं हैं।
शासकीय जीवाजी वेधशाला के मौसम प्रेक्षक दीपक गुप्ता के अनुसार बीती रात का न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री दर्ज हुआ है जो इस सीजन की सबसे सर्द रात रही।

इसके पूर्व बीते सप्ताह में न्यूनतम पारा 8 डिग्री के आसपास ही मंडरा रहा था। गुप्ता ने बताया कि दिन का अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री अधिकतम दर्ज हुआ है।
आसमान साफ होने और खुली धूप निकलने के कारण दिन का तापमान बढ़ा होने से लोगों को राहत अवश्य है, जबकि रात में कोहरा छाने और सुबह देर तक कोहरा रहने की वजह से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।रेलवे स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समयसे डेढ़ घंटा विलंब से, वलसाड़-पुरी एक्सप्रेस डेढ़ घंटा विलंब से, मालवा एक्सप्रेस दो घंटे विलंब से चल रही हैं, जबकि इसके पूर्व उज्जैन स्टेशन पर पहुंचने वाली ट्रेन भी निर्धारित समय से विलंब से उज्जैन स्टेशन पहुंचीं।ठंड से बचने के लिए फुटपाथों अथवा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, महाकाल मंदिर, रामघाट क्षेत्र में रात गुजारने वालों को खुले आसमान के नीचे अलाव सहारा बना हुआ है।तेज ठण्ड में उक्त स्थानों पर रातें गुजारने वाले टायर, जूते-चप्पल, फटे पुराने कपड़े, कचरा आदि एकत्रित कर अलाव जलाकर रात गुजार रहे हैं, जबकि नगर निगम द्वारा हर वर्ष प्रमुख स्थानों अथवा चौराहों पर जलाये जाने वाले अलाव अभी तक नहीं जले हैं।