मप्र के नए डीजीपी बने वीके सिंह, ऋषि कुमार शुक्ला पुलिस हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष  

मप्र के नए डीजीपी बने वीके सिंह, ऋषि कुमार शुक्ला पुलिस हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष  
भोपाल, वीके सिंह को मप्र का नया पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। वर्तमान डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला पुलिस हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष होंगे। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार पुलिस महानिदेशक का पद 1984 बैच के आईपीएस अफसर विजय कुमार सिंह संभालेंगे। सिंह को कुछ माह पूर्व तत्कालीन पुलिस महानिदेशक ऋषिकुमार शुक्ला के 6 सप्ताह के चिकित्सीय अवकाश पर जाने के दौरान पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। आकाश त्रिपाठी इंदौर कमिश्नर इसके साथ ही राज्य शासन ने आईएएस आकाश त्रिपाठी को इंदौर का संभागायुक्त नियुक्त किया है। 1998 के आईएएस अधिकारी त्रिपाठी इंदौर के कलेक्टर रह चुके हैं। वे वर्तमान में पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में प्रबंध संचालक पदस्थ थे। वे इंदौर कमिश्नर रहे राघवेन्द्र् सिंह की जगह लेंगे। राघवेन्द्र् सिंह को हटाने के बाद यह पद खाली था।